यूपी लोकसभा उपचुनाव के नतीजे सामने आने के बाद से ही सुभासपा के अध्यक्ष ओपी राजभर अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साध रहे हैं। इसी बीच ओपी राजभर ने अखिलेश यादव के विपरीत जाकर एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है। अब जब राजभर से पूछा गया कि क्या आपको अखिलेश यादव के खिलाफ बोलकर पछतावा हो रहा है तो आगे पढ़िए ओपी राजभर ने क्या जवाब दिया है।

न्यूज तक से बात करते हुए ओपी राजभर ने कहा कि ‘चुनाव के बाद से ही हम हर दस दिन के बाद पार्टी की समीक्षा बैठक कर रहे हैं।’ शशि प्रताप सिंह के पार्टी छोड़ने पर ओपी राजभर ने कहा कि ‘समुद्र से गिलास भर पानी निकालने से कोई असर पड़ता है क्या? सभी विधायक हमारे संपर्क में हैं और पार्टी के लिए काम कर रहे हैं।’

जब ओपी राजभर से पूछा गया कि ‘क्या आपको लगता है कि अखिलेश यादव के खिलाफ बोलकर आपने गठबंधन को कमजोर कर लिया है? क्या आपको इसको लेकर अफसोस हो रहा है?’ इस पर ओपी राजभर ने कहा कि ‘सही सलाह देनी चाहिए, कोई माने या ना माने कि ये उसकी मर्जी है। हम अपने बयानों पर कायम रहते हैं। मेरा बयान कुछ लोगों को गलत लग रहा होगा लेकिन 2024 चुनाव के बाद सब साबित कर दूंगा।’

अखिलेश यादव से खटपट के बाद अब ओपी राजभर किसके साथ जायेंगे? इस पर राजभर ने कहा कि ‘अभी मैं अखिलेश यादव के साथ हूं, अगर अखिलेश हमें जाने के लिए कहते हैं तो हम मायावती का दरवाजा खटखटाएंगे। अखिलेश यादव जवाब दे दें तो हम आगे बतायेंगे कि हम क्या करने जा रहे हैं। जहां तक द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने का मामला है तो हम उन्हें अपना समर्थन दे रहे हैं क्योंकि वह एक आदिवासी महिला हैं।

बता दें कि यूपी लोकसभा उपचुनाव में भाजपा को मिली जीत के बाद ओपी राजभर अखिलेश यादव पर भड़क गये थे। ओपी राजभर का कहना था कि अगर अखिलेश यादव, एसी कमरे से निकलकर प्रचार करने आजमगढ़ जाते तो जीत निश्चित थी। ओपी राजभर ने यह भी कहा था कि हम लोग जमीन पर उतर कर प्रत्याशी के लिए प्रचार कर रहे थे और अखिलेश यादव एसी कमरे में मलाई खा रहे थे।