Husband Wife Dishwasher Dispute Viral Story: पति पत्नी के बीच कई बार ऐसी ऐसी बातों पर लड़ाई हो जाती है कि उसे सुनकर हैरानी होती है। हम यह सोच में पड़ जाते हैं कि आखिर इतनी छोटी सी बात पर कोई झगड़ सकता है, वो भी ऐसे कि हल्ला हंगामा मच जाए, किसी एक साथी को घर छोड़कर जाना पड़ जाए। दक्षिणी चीन में एक डिशवॉशर को लेकर हुई ऐसी ही लड़ाई वायरल हो गई है।
पति ने अपने घर में तोड़ फोड़ मचा दी
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, यहां एक पति ने गुस्से में आकर अपने घर में तोड़ फोड़ मचा दी। ऐसा इसलिए क्योंकि उसकी पत्नी ने बिना पूछे एक डिशवॉशर (बर्तन धोने वाली मशीन) खरीद ली थी। उसकी पत्नी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में लिविंग रूम में अफरा-तफरी दिख रही है, जिसमें वह बता रही है कि उसने यह अप्लायंस क्यों खरीदा।
रिपोर्ट के अनुसार गुआंग्डोंग प्रांत की महिला ने बताया कि उसने 8 जनवरी को अपने पति को बताए बिना एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से 1,500 युआन (लगभग 20 हजार रुपये) का डिशवॉशर खरीदा था। दाहे न्यूज के अनुसार, उसने बताया कि उसे इसकी जरूरत थी क्योंकि सर्दियों में हाथ से बर्तन धोना मुश्किल हो रहा था। साथ ही उसका पति बर्तन धोने में मदद भी नहीं करता था।
हालांकि, पति को इस खरीदारी के बारे में तब पता चला जब एक वर्कर उनके किराए के फ्लैट में मशीन लगाने आया। पानी और बिजली के ज़्यादा खर्च का हवाला देते हुए उसने मांग की कि वह ऑर्डर कैंसिल कर दे। लेकिन पत्नी ने जवाब दिया : “यह महंगा नहीं है। हम इसे खरीद सकते हैं।”
इस दौरान जब वर्कर को इंस्टॉलेशन रोकने के लिए कहा गया, तो पत्नी ने मना कर दिया। ऐसे में गुस्से में आकर पति ने लिविंग रूम में फर्नीचर और दूसरी चीजें तोड़ दीं। इस बात से घबराई महिला रोते हुए सड़क पर भाग गई और रात भर एक होटल में रही। बाद में उसने कहा कि उसे समझ नहीं आया कि वह उसे डिशवॉशर क्यों नहीं खरीदने दे रहा था, और कहा कि उनके घर में खरीदारी को लेकर झगड़े आम बात थे।
रिपोर्ट के अनुसार पति घर से दूर काम करता है और महीने में लगभग 11,000 युआन (1 लाख 45 हजार लगभग) कमाता है, जबकि पत्नी अपने दो बच्चों की देखभाल करती है। हिंसा के बावजूद, महिला अगले दिन डिशवॉशर वापस कर आई। उसके पति ने बाद में एक और वीडियो में माफी मांगते हुए कहा: “मेरा मूड खराब था। मैं भविष्य में तुम्हारे साथ अच्छा व्यवहार करूंगा। हम एक छोटा डिशवॉशर खरीद सकते हैं।”
इस घटना ने ऑनलाइन बहस छेड़ दी है। कुछ लोगों ने पति के हिंसक कामों के लिए उसकी आलोचना की, जबकि दूसरों ने कहा कि पत्नी को परिवार की आर्थिक स्थिति के बारे में सोचना चाहिए था।
