Shocking Viral Video: आपने अपने आसपास कई ऐसे लोगों को देखा होगा जो अपना रोना रोते रहते हैं। उनके पास हमेशा शिकायत होती है कि उनके साथ यह अच्छा नहीं हुआ, उन्हें यह सुविधा नहीं मिली, उनकी किस्मत अच्छी नहीं है, वो दुखी हैं, फलां फलां…। हालांकि, कई बार यह लोग अपनी कमी गिनाते हुए इस बात को भूल जाते हैं कि उनके पास क्या-क्या है। कई लोग ऐसे भी हैं, जिनके पास वो भी नहीं है जो उनके पास है।
वीडियो ने यूजर्स का दिल जीत लिया
सोशल मीडिया पर इनदिनों इसी बात को चरितार्थ करता हुआ एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक गैंस एजेंसी का कर्मचारी बाइक पर तीन-तीन रसोई गैस की सिलेंडर लिए जा रहा है। हालांकि, इस सब में सबसे खास बात यह है कि कर्मचारी दिव्यांग है, उसकी एक हाथ नहीं है। फिर भी वो फर्राटे से बाइक चला रहा है और उसके चेहरे पर एक सिकन तक नहीं है।
वीडियो में दिखाया गया है कि वो हंसते हुए अपना काम कर रहा है। इस वीडियो ने यूजर्स के दिल को छू लिया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है – आप तब भी कहते हैं कि आपकी जिंदगी मुश्किल है। पोस्ट किए जाने के बाद से वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो –
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “वह वही है जो आदित्य यूनिवर्सिटी के पास रामेसंपेटा में गैस डिलीवर करता है। उसे सलाम।” दूसरे यूजर ने कहा, “यह शख्स वाकई में योद्धा है, इसे सलाम।” तीसरे यूजर ने कहा, “यह शख्स इज्जत से जीने के लिए कितना मेहनत कर रहा है।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “जिंदगी सभी के लिए आसान नहीं है। आपको आपके पास जो है उसी में खुश रहना चाहिए।”
बहरहाल, वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो ने एक साफ और सशक्त मैसेज दिया है – जिंदगी को किसी भी स्थिति में भरपूर जियो। संघर्ष जिंदगी का हिस्सा है, उससे घबराने की नहीं बल्कि टकराने की जरूरत है क्योंकि आप जो जिंदगी जी रहे है, संभव है कि वो किसी और के लिए सपना हो।
