बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बिहार की पॉलिटिक्स पर बात करते हुए एक ऐसा बयान दिया, जिसके बाद सियासी हंगामा मचा हुआ है। विपक्षी दल बीजेपी पर हमलावर हैं। दरअसल, विजयवर्गीय से नीतीश कुमार के पाला बदलने को लेकर सवाल किया गया था। जिस पर उन्होंने कहा कि जैसे लड़कियां बॉयफ्रेंड बदलती हैं, वैसे नीतीश सहयोगी बदलते हैं।

कैलाश विजयवर्गीय का पूरा बयान

कैलाश विजयवर्गीय बिहार पॉलिटिक्स को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘जिस दिन बिहार की सरकार बदली मैं विदेश में था, तब एक व्यक्ति ने बोला कि ये तो हमारे यहां होता है, अमेरिका की लड़कियां कभी भी बॉयफ्रेंड बदल लेती हैं। बिहार के मुख्यमंत्री की भी यही स्थिति है। वे कब किससे हाथ मिला लें, कब किसका हाथ छोड़ दें।’

अखिलेश यादव ने साधा निशाना

समाजवादी पार्टी के मुखिया व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से कैलाश विजयवर्गीय का वीडियो शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘स्त्रियों के बारे में ऐसे नकारात्मक विचार रखने वाले भाजपाइयों के होते हुए बीजेपी के राज में देश की नारी की स्थिति कैसे सुधरेगी।’ अखिलेश यादव के साथ कई सपा नेताओं ने विजयवर्गीय के बयान पर कटाक्ष किया है।

कांग्रेस नेताओं ने पीएम मोदी पर उठाए सवाल

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा कि नहीं कैलाश विजयवर्गीय, हमारे यहां लड़कियों को देवी का स्वरूप माना जाता है। बॉयफ्रेंड बदलने वाली नहीं, थोड़ी तो शर्म करिए या सब बेच खाई है? राष्ट्रीय यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने कैलाश विजयवर्गीय का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि क्या यह संघी अपने घर की मां बेटियों को भी इसी घटिया नजर से देखते हैं? इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि मोदी जी का संकल्प – मोदी जी के नेता।

आम यूजर्स के बयान

पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखते हैं कि नारी का अपमान करना फितरत है, पीएम मोदी कुछ भी कह लें। पत्रकार दीपक शर्मा लिखते हैं कि लड़कियां जैसे बॉयफ्रेंड बदलती हैं… बात भले ही राजनीति की कर रहे हो कैलाश विजयवर्गीय, पर मिसाल देते समय महिलाओं पर तंज कसना नहीं भूलते। राम सिंह कुशवाहा नाम के ट्विटर यूजर ने कमेंट किया कि स्त्रियों के बारे में देखिए भाजपा नेता के बोल, ऐसे में नारियों की स्थिति कैसे सुधरेगी? प्रधानमंत्री कुछ बोल रहे हैं और उनके नेता कुछ और।