बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस्तीफा दे दिया है। अब आरजेडी और जेडीयू मिलकर सरकार बना सकते हैं। भाजपा पर नीतीश कुमार ने आरोप लगाया है कि उन्होंने हम सबका अपमान किया है। इसी बीच तेज प्रताप यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार से हमारी गुप्त बातचीत हो गई है, अब मिलकर सरकार बनाएंगे।
पुराने वीडियो में क्या बोले थे तेज प्रताप यादव?
वायरल हो रहे पुराने वीडियो में तेज प्रताप यादव ने कह रहे हैं कि ‘रमजान में इफ्तार देने के लिए हमने नीतीश जी को आमंत्रित किया था। ना सिर्फ नीतीश कुमार बल्कि हमने शहनवाज हुसैन, चिराग पासवान को भी आमंत्रित किया था। हमने सभी को सम्मान दिया।’
तेज प्रताप ने आगे कहा था कि ‘राजनीति में उथल-पुथल चलता रहता है। आज वो सत्ता में हैं, कल हम रहेंगे। ये सब चलता रहता है। पहले हमने उनके लिए नो एंट्री का बोर्ड लगाया था लेकिन अब हमें उनकी एंट्री का बोर्ड लगा दिया है तो अब हम सरकार भी बनायेंगे।
तेज प्रताप से पूछा गया कि क्या सरकार बनायेंगे? इस पर उन्होंने कहा था कि ‘खेला होगा, हम सरकार बनायेंगे, नीतीश जी से हमारी सीक्रेट बातचीत हो गई है।’ तेज प्रताप का यह अप्रैल महीने में आया था। करीब तीन महीने बाद तेज प्रताप यादव का बयान अब सच साबित होता दिखाई दे रहा है।
9 अगस्त को नीतीश कुमार ने भाजपा से गठबंधन तोड़कर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। अब नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने जा रही है। राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद जदयू नेता नीतीश कुमार ने कहा कि हमारे सभी सांसदों और विधायकों के बीच इस बात पर आम सहमति पर है कि हमें एनडीए छोड़ देना चाहिए।
वहीं नीतीश कुमार के इस्तीफा देने के बाद बीजेपी बैठक करने वाली है। इस बैठक में तमाम बड़े नेता शामिल होने वाले हैं। बैठक में शामिल होने के लिए पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, अश्विनी चौबे और रवि शंकर प्रसाद राष्ट्रीय राजधानी से पटना के लिए रवाना हो गए हैं।