सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ट्रेन में यात्रा के दौरान एक बुजुर्ग किनारे वाली ऊपरी सीट पर नमाज पढ़ रहे हैं। साथ में ही कुछ युवक नीचे वाली सीट पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं।

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि चलती ट्रेन के दौरान एक बुजुर्ग व्यक्ति किनारे की ऊपर वाली सीट पर नमाज पढ़ रहे हैं। उसके नीचे कुछ लोग बैठे हैं। वहीं 6 सीट वाली जगह पर कुछ युवक बैठे हुए हैं, जो तेज आवाज में एक साथ हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

एक यूजर ने लिखा, ‘अगर इंटेंशन अच्छा है तो ठीक है लेकिन अगर इंटेंशन गलत है तो कोई फायदा नहीं, चाहें जितना मंत्र पढ़ लो’। एक अन्य ने लिखा, ‘दूसरों को धार्मिक कार्य करता देख कुछ लोगों को अपना धर्म याद आने लगता है।’ मनोज कुमार नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘क्या ये प्रार्थना है? केवल किसी की इबादत में खलल डालने के उद्देश्य से जोर-जोर से हनुमान चालीसा पढ़ा जा रहा है।’

संजीव कुमार ने लिखा, ‘हनुमान चालीसा बहुत पवित्र है, पढ़ने से मन शांत होता है और खुशी मिलती है। पर इस तरह किसी को दिखाने के लिए? मैं शत प्रतिशत कह सकता हूं कि अगर ये बुजुर्ग नमाज ना पढ़ रहे होते तो कोई हनुमान जी को याद भी ना कर रहा होता।’ एक अन्य ने लिखा कि कुछ समझ नहीं आ रहा कि हो क्या रहा है? दोनों अपना-अपना धर्म निभा रहे हैं तो अच्छा है।

बता दें कि यह वीडियो कब का और कहां का है, इससे जुड़ी जानकारी नहीं मिल पाई है। हालांकि सोशल मीडिया पर यह वीडियो सामने आने के बाद लोगों की मिली जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कुछ लोगों का कहना है कि अगर कोई इबादत कर रहा है तो उसमें खलल नहीं डालना चाहिए था। कुछ कहना यह भी है कि दोनों अपने-अपने धर्म को याद कर रहे हैं तो इसमें गलत क्या है?