वंदे भारत ट्रेन आए दिन किसी ने किसी वजह से चर्चाओं में रहती है। कभी ट्रेन पर होने वाले हमले तो कभी ट्रेन में चोरी हुए सामान की वजह से ये ट्रेन सुर्खियों में रहती है। इस बीच वंदे भारत ट्रेन में एक बार फिर बड़ा कांड हो गया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें एक बुजुर्ग यात्री और ट्रेन के स्टाफ के बीच बहसबाजी हो रही है। वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि बुजुर्ग अंकल ने ट्रेन के एक स्टाफ को थप्पड़ जड़ दिया और इसकी वजह थी कि वेटर ने गलती से नॉन वेज परोस दिया था।

लोगों ने किया स्टाफ का सपोर्ट

नॉन वेज खाना आने से अंकल एकदम भड़क गए और उन्होंने वेटर को इस दौरान थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद कोच में मौजूद अन्य यात्री वेटर के सपोर्ट में उतर आए और बुजुर्ग व्यक्ति को माफी मांगने के लिए जोर दिया। इस दौरान लोग कहने लगे कि इस आदमी के खिलाफ या तो एफआईआर दर्ज कराओ या फिर वेटर से माफी मांगो। घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल है।

हावड़ा से रांची जा रही थी ट्रेन

जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो हावड़ा से रांची जाने वाली वंदे भारत ट्रेन का है, जिसमें ट्रेन के एक कोच में वेटर ने गलती ने बुजुर्ग यात्री को नॉन-वेज फूड सर्व कर दिया। यात्री को जब इसका पता चला तो वह भड़क गया और उसने वेटर को दो थप्पड़ जड़ दिए। इसके बाद कोच में मौजूद यात्री वेटर के सपोर्ट में खड़े हो गए और माफी मांगने की मांग की। एक यात्री ने इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जिसके बाद मामला बहस का मुद्दा बन गया।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

वायरल वीडियो पर लोग बुजुर्ग व्यक्ति के खिलाफ कड़ी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, “भारतीय लड़ते कम हैं। धमकियां ज्यादा देते हैं।” एक अन्य यूजर ने लिखा- इतना गुस्सा कहां से आता है इनको।” एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है- नॉन वेज खाना गलती से परोसा गया इसलिए मारना नहीं चाहिए था।