सोशल मीडिया की दुनिया में दाखिल होने के बाद कभी – कभी कुछ ऐसे वीडियो सामने आ जाते हैं, जिनको देखकर आप बहुत भावुक हो जाते हैं। इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। एक बुजुर्ग व्यक्ति अपनी पत्नी को ट्रेन में प्यार से खाना खिला रहे हैं। इस वायरल वीडियो पर लोग कई तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन में एक बुजुर्ग पति अपनी बीमार पत्नी को अपने हाथों से खाना खिलाते नज़र आ रहे हैं। वीडियो देखकर समझ में आ रहा है कि बीमार होने के कारण वह अपने हाथ से खाना नहीं खा पा रही है, तो पति अपने हाथ से पत्नी को खाना खिला रहे हैं। इस प्यार भरे इमोशनल वीडियो को देखकर लोग अपने आपको कमेंट्स करने से नहीं रोक पा रहे हैं।
इंस्टाग्राम पर किया गया शेयर
वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर r.maini नाम के यूजर ने पोस्ट किया है। इस प्यारे से वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब प्यार मिल रहा है। इंस्टाग्राम पर शेयर किये गए इस वीडियो को अब तक 6 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं। वहीं, 6 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक और 2 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वायरल वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
लोगों के रिएक्शन
गजेंद्र नाम के एक यूजर कहते हैं- ईश्वर इन दोनों को बहुत लम्बी उम्र दें। ऐसे लोगों का इस दुनिया में रहना बेहद जरुरी है, वरना केवल नफरत रह जाएगी। अश्वनी नाम के के एक यूजर ने कहा कि वाकई इससे प्यारा कुछ नहीं हो सकता लेकिन अगर ऐसी हरकत जवान कपल कर रहे होते तो आस-पास के लोग कूट देते। प्रीती नाम की एक यूजर ने लिखा,’प्रेम सिर्फ देने का नाम है आप अपनी तरफ से समर्पित रहिये बस।’
अंश नाम के एक यूजर ने लिखा- इस तरह के वीडियो जी भर के देख लेने चाहिए क्योकि आने वाले समय में लोगों के बीच इतना प्यार होगा ही नहीं। एक अन्य यूजर ने कहा कि यह आने वाली पीढ़ी में नहीं ही दिखाई देगा। दिल भर आया इसे देखकर। पूनम नाम की एक यूजर कहती हैं कि यही तो असल ज़िंदगी है, बाकि सब बकवास। एक यूजर ने लिखा, ‘इस उम्र का प्रेम वाक़ई बहुत खूबसूरत होता है लेकिन यहां तक पहुंचने में जो धैर्य की परीक्षा होती है वो आसान नही होती।’