उड़ीसा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने टमाटर के बदले दो बच्चों को सब्जी की दुकान पर खड़ा कर चला गया। कुछ देर में जब दुकानदार ने बच्चों से बातचीत की तो समझ आया है कि उसके साथ तो खेल हो गया है। एक शख्स दो किलो टमाटर लेकर बच्चों को ‘गिरवी’ रख फरार हो गया।

मामला उड़ीसा के कटक के छत्रबाजार इलाके की है, जहां एक शख्स सब्जी की दुकान पर टमाटर लेने पहुंचा। उसने दो किलो टमाटर ले लिए और दो बच्चों को दुकान पर खड़ा कर यह कहकर चला गया कि उसे दस किलो टमाटर और लेने है, वह थैला लेकर आ रहा है तो पूरे पैसा देगा। हालांकि काफी देर बाद भी जब शख्स वापस नहीं आया तो दूकानदार ने बच्चों से पूछताछ की, पूरा खेल समझ गया।

बच्चों ने बताया कि उसे एक शख्स कुछ काम कराने के लिए लेकर आया था, बदले में उसने 300 देने की बात कही थी। वह टमाटर लेकर फरार हुए शख्स को नहीं पहचानते और ना ही उसका नाम जानते हैं। बच्चों ने बताया कि वह थोड़ी देर में वापस आने की बात कहकर चले गये और वापस नहीं आये।

दोनों बच्चों की बात सुनकर दुकानदार भी हैरान रह गया और अन्य दुकानदारों को बुला लिया। थोड़ी में दुकान के बाहर भीड़ जमा हो गई। भीड़ देखकर बच्चे रोने भी लगे। मिली जानकारी के मुताबिक, इस मामले को लेकर अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है। खबरों की मानें, सब्जी विक्रेता ने अपना नुकसान समझकर बच्चों को छोड़ दिया।

Iphone के लिए बेच दिया था बच्चा

हाल ही पश्चिम बंगाल से एक खबर सामने आई थी, जिसमें एक कपल ने Iphone खरीदने के लिए आठ महीने के बच्चे को बेच दिया है। Iphone लेने के बाद कपल अलग-अलग जगहों पर जाकर रील्स बना रहे थे। पड़ोसियों को जब शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी थी। पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो पत्नी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया था लेकिन पति फरार हो गया था।