लोकसभा के पूर्व सांसद और बीजेपी के मशहूर नेता किरीट सोमैय्या चर्चा में हैं। दरअसल सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में जो शख्स दिख रहा है वह आपत्तिजनक हालत में है। कथित तौर पर यह वीडियो किरीट सोमैय्या का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद किरीट सोमैय्या ने ट्वीट किया कि वीडियो में दिख रहा शख्स वह नहीं हैं। उन्होंने वीडियो के जांच कराने की मांग की है।

दरअसल सोमवार की शाम लोकशाही नाम के न्यूज चैनल पर एक वीडियो प्रसारित हुआ जिसमें कहा गया कि कथित तौर पर किरीट सोमैय्या आपत्तिजनक हालत में दिख रहे हैं। वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया में वायरल होने लगा।

किरीट सोमैय्या ने की जांच कराने की मांग

वीडियो वायरल होने और सोशल मीडिया ट्रोलिंग के बाद किरीट सोमैय्या ने अपना जवाब दिया है। किरीट सोमैय्या ने ट्वीट कर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मामले की जांच कराने की मांग की है और कहा है कि एक न्यूज चैनल पर मेरी एक वीडियो क्लिप दिखाई गई। दावा किया जा रहा है कि मैंने कई महिलाओं को परेशान किया है। ये भी कहा जा रहा है कि ऐसे कई और वीडियो क्लिप भी मौजूद हैं और मेरे खिलाफ कई शिकायतें मिली हैं। इसकी जांच होनी चाहिए।

सोशल मीडिया पर लोग कर रहे ऐसी टिप्पणी

वीडियो शेयर कर लोग पूर्व बीजेपी सांसद को कटघरे में खड़ा करने लगे। लोगों ने उनपर काफी तंज कसे। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- किरीट सोमैय्या रोज सुबह उठकर विपक्ष के नेताओं पर आरोप लगाते और इस्तीफा मांगते नजर आते थे, आज जब खुद पर आरोप लगा है तो उपमुख्यमंत्री से जांच की मांग कर रहे हैं।’

कुछ अन्य यूजर्स ने लिखा- जब विरोधी को हराया नहीं जा सकता तो सबसे अच्छा रास्ता होता है बदनाम करना! आपके कारण महाराष्ट्र की जनता का पैसा लूटने वाले जेल में गए। कोई अपने व्यक्तिगत जीवन में क्या करता है, महाराष्ट्र की जनता को कोई लेना देना नही हैं। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया में कई तरह के मीम्स भी शेयर किये जा रहे हैं।

महाराष्ट्र के राजनीतिक गलियारों में भी इस वीडियो की काफी चर्चा रही।

शिवसेना (UBT) नेता वैभव नाइक ने कहा, ‘किरीट सोमैय्या लगातार दूसरों पर आरोप लगाते रहे हैं। उन्होंने अनिल परब पर आरोप लगाया। अजित पवार और हसन मुशरिफ को भी आरोपी बताया था। उन्होंने एनसीपी के कई नेताओं पर तमाम आरोप लगाए हैं। क्या एनसीपी के सत्ता में आने के लिए कोई डील हुई है? ये क्लिप्स बीजेपी ने दी है या एनसीपी के नेताओं ने?’

सुषमा अंधारे ने कहा है, ‘जो वीडियो सामने आया है, उसमें अगर किसी का शोषण हो रहा है तो इसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए। कुछ महिलाओं ने भी मुझसे शिकायत की है। किरीट सोमैय्या का मामला सामने आने का वास्तव में क्या मतलब है? इसका मतलब यह है कि भाजपा मुकुट रत्नों की बलि दे रही है।’ उन्होंने कहा कि किरीट सोमैय्या को बलि का बकरा बनाया जा रहा है।

संजय राउत ने कहा, ‘हमारे पास आदरणीय शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे के संस्कार हैं।’ वह कहते थे: “जो अपने कर्म से मरता है, उसे धर्म से मत मारो” ठीक वैसा ही हो रहा है। अभी बहुत कुछ होने वाला है.. देखते हैं क्या होता है.. जय महाराष्ट्र।’ विधान परिषद में अंबादास दानवे ने कहा है, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जो हिंदुत्व, संस्कृति और अध्यात्म की बातें करता है उसी पार्टी का नेता और उसका वीडियो सामने आया है। गृह मंत्रालय को इसकी जांच करनी चाहिए।’

किरीट सोमैय्या ने यह भी कहा कि मैंने कभी किसी महिला के साथ दुर्व्यवहार नहीं किया। मैं उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से अनुरोध करता कि ऐसे आरोपों की जांच की जाए और वीडियो की सत्यता को भी सामने लाया जाए।