पैगंबर मोहम्मद पर अपमानजनक टिप्पणी करने और भाजपा से निष्कासित किए जाने के बाद नुपुर शर्मा से जुड़े विवाद पर जमकर बयानबाजी हो रही है। सोशल मीडिया पर भी लोग भाजपा पर तंज कसने में लगे हुए हैं। अपने बयानों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहने वाले अमानतुल्ला खान ने इस विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

बता दें कि पैगंबर मोहम्मद पर किए गये टिप्पणी पर खाड़ी देशों ने कड़ी आपत्ति जताई है। कतर, कुवैत और ईरान ने भारतीय राजदूतों को तलब कर विरोध जताया है। इसके अलावा सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन साथ ही कई अरब देशों ने भी विरोध जताया है। दावा किया जा रहा है कि इसी विरोध के चलते भाजपा को अपने ही नेताओं पर कार्रवाई करनी पड़ी।

इसी पर आप नेता अमानतुल्ला खान ने लिखा कि “जो रब से ना डरा, चलो कम से कम वो “अरब” से तो डरा।” सोशल मीडिया पर लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। धर्मवीर सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि ‘हिन्दुस्तान का मुसलमान डबल गेम खेल रहा है l जब जी चाहे हिन्दुओं के देवी देवताओं के बारे में कुछ भी बोल देता है। ओवैसी ने खुले आम हिन्दुओं के देवी देवताओं को गाली दी थी लेकिन जब उसके बदले में हिंदू कुछ भी बोलता है फिर ये लोग अरबों के पास पहुंच जाते हैं l ट्विटर पर हंगामा होता है।’

विश्वकांत भारद्वाज नाम के यूजर ने लिखा कि ‘वो अरब से नहीं डरा, अरब में जो लाखों हिंदुस्तानी मुसलमान हैं उनकी सुरक्षा और नौकरी सुरक्षित रहे इसलिये जहर का घूंट पिया है।’ वर्षा पाण्डेय ने लिखा कि ‘पूरी दुनिया में धर्मिक पागलपन इस हद तक बढ़ रहा है, उससे लगता है कि एक दिन ऐसा भी आएगा की अपनी ही मुंह में अपनी ही जीभ को हिलाना खतरे से खाली नहीं होगा।’

 एमके नाम के यूजर ने लिखा कि ‘रावण की नाभी के बारे में सिर्फ विभीषण को पता था, ऐसा रामायण में दिखाया गया है।’ नवदेव ने लिखा कि ‘भाजपा से दुश्मनी करते करते आप तो हिंदुओं से और अपने देश से भी दुश्मनी करने लगे।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘मतलब अब आप बताओगे कि कौन किससे डरा। अरब को किसने हक दिया कि हमारे अंदरूनी मामलों में दखल करे।’ कुलदीप शर्मा ने लिखा कि ‘बड़ी खुशी मिली आपको। चलो अच्छा है पर ये कतर नहीं हिंदुस्तान है।’

 बता दें कि नुपुर शर्मा ने एक पोस्ट लिखते हुए कहा था कि अगर उनकी बात से किसी की भावना को ठेस पहुंची है तो वह अपने शब्द वापस लेती हैं। नुपुर शर्मा को सस्पेंड कर भाजपा अपने समर्थकों के निशाने पर आ गई है। कुछ लोग नुपुर शर्मा पर हुई कार्रवाई को गलत बता रहे हैं।