हरियाणा का नूंह जिला पिछले दिनों दंगे की भेंट चढ़ गया। दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हुई, गोलीबारी और आगजनी की गई। इसके बाद प्रशासन अब दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने के मूड में है। स्थिति को कंट्रोल करने और मामले की जांच की जिम्मेदारी नूंह के SP नरेंद्र बिजारणिया को दी गई है। SP नरेंद्र बिजारणिया ने दंगाईयों और उन्हें संरक्षण देने वालों को दो टूक चेतावनी दी है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

SP नरेंद्र बिजारणिया का वीडियो वायरल

नूंह के SP नरेंद्र बिजारणिया ने दोनों समुदाय के लोगों के साथ बैठक की और शांति बनाये रखने की अपील की। SP ने लोगों से कहा कि निर्दोष लोगों को डरने की जरूरत नहीं है। सभी अपना काम करें, घर में रहें। किसी के साथ गलत नहीं होगा। किसी बेनुगाह को परेशान नहीं किया जायेगा, इसके साथ ही SP ने गुनाहगारों और दंगाइयों को भी चेतावनी दे दी है।

SP ने दंगाइयों को दी चेतावनी

SP ने कहा कि दोषी कौन है, ये आप सबको पता है। कान पकड़कर उन्हें सामने ले आओ, वरना मैं अपने तरीके से उन्हें पकडूँगा। मैं किसी से कोई विनती नहीं कर रहा हूं। गांव के जिम्मेदार लोगों को पता था कि कौन कौन उस दिन गया था। पहेलियां बुझाने का काम मैं नहीं करता। इसलिए आप लोग उनके कान पकड़कर ले आओ। मैं किसी को नहीं छोड़ने वाला, फोटो वीडियो है मेरे पास।

https://fb.watch/mgnaxKx8oj/

SP ने ग्रामीणों को भरोसा देते हुए कहा कि किसी निर्दोष के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी इसकी मैं गारंटी देता हूं। दोषी आदमी फरार है तो अच्छी बात है, कोर्ट या थाने में सरेंडर कर दे, अच्छी बात है। पकड़कर लाऊंगा तो अच्छी ट्रीटमेंट करूंगा। यहां के लोगों को मेरा ट्रीटमेंट अच्छे से पता है।

सोशल मीडिया पर एसपी नरेंद्र बिजारणिया का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। बता दें कि 2015 बैच के आईपीएस तेजतर्रार नरेंद्र बिरजानिया इससे पहले कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल को मार गिराने में चर्चा में आए थे। उस वक्त वह ट्रेनी आईपीएस थे और सिरसा जिले में तैनात थे। पुलिस विभाग में आने से पहले वह सेंट्रल एक्साइज एंड कस्टम डिपार्टमेंट में थे। उन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री ली है।