प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक ट्वीट ने उनके फॉलोअर्स को निराश कर दिया है। हुआ ये है कि सोमवार को पीएम ने ऐलान किया कि वो सोशल मीडिया छोड़ने का मन बना रहे हैं। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा- इस रविवार फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर सोशल मीडिया अकाउंट्स को छोड़ने का विचार कर रहा हूं। आप सभी को पोस्ट करता रहूंगा। पीएम मोदी का ये ट्वीट आते ही वायरल होने लगा।
पीएम के सोशल मीडिया छोड़ने के कयास के बाद उनके फॉलोअर्स उनसे ऐसा ना करने की अपील करने लगे। #NoSir के साथ लोग उन्हें लिखने लगे कि ऐसा मत कीजिए। देखते ही देखते #NoSir ट्विटर पर टॉप ट्रेंड करने लगा। पूरी दुनिया के साथही भारत में भी #NoSir टॉप ट्रेंड में है। इसके अलावा #NoModiNoTwitter जैसे हैशटैग भी चलने लगे।

बता दें कि पीएम मोदी सोशल मीडिया में काफी लोकप्रिय हैं। उनके सोशल मीडिया फॉलोअर्स भी बहुत बड़ी तादाद में हैं। सिर्फ ट्विटर पर ही उन्हें करीब 5.5 करोड़ लोग फॉलो करते हैं। वहीं फेसबुक की बात करें तो उनके सोशल मीडिया के इस प्लेटफॉर्म पर करीब 4.5 करोड़ फॉलोअर्स हैं। पीएम मोदी इंस्टा और यूट्यूब पर भी हैं। इंस्टाग्राम पर उन्हें लगभग 3.52 करोड़ लोग फॉलो करते हैं तो उनके यूट्यूब चैनल को भी 45 लाख से ज्यादा लोगों ने सब्स्क्राइब कर रखा है।
सोमवार को जैसे ही पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया छोड़ने का जिक्र किया लोगों की प्रतिक्रियाएं आने लगी थीं। आम इंसान से लेकर राजनेताओं तक ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी के ट्वीट पर लिखा- नफरत छोड़िए, सोशल मीडिया अकाउंट्स नहीं।
Give up hatred, not social media accounts. pic.twitter.com/HDymHw2VrB
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 2, 2020
वहीं समाजवादी पार्टी के अद्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने लिखा- सामाजिक संवाद के रास्ते बंद करने की सोचना अच्छी नहीं है बात। छोड़ने के लिए और भी बहुत कुछ सार्थक है साहब…जैसे सत्ता का मोह-लगाव, विद्वेष की राजनीति का ख़्याल, मन-मर्ज़ी की बात, चुनिंदा मीडिया से करवाना मन चाहे सवाल और विश्व विहार। कृपया इन विचारणीय बिंदुओं पर भी करें विचार।
फिलहाल पीएम मोदी के सोशल मीडिया छोड़ देने के कयासों के बीच महाराष्ट्र के पूर्स सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने भी सोशल मीडिया से विदाई का ऐलान कर दिया है।

