बिहार में नीतीश सरकार ने फैसला लिया है कि ड्रोन के बाद अब हेलीकॉप्टर से शराब बनाने वाली फैक्ट्रियों और तस्करों पर नजर रखी जाएगी। बिहार सरकार ने शराब के अड्डों को ढूंढने के लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था कर दी है। नीतीश सरकार के इस फैसले पर सोशल मीडिया यूजर्स तंज कसते हुए कह रहे हैं कि नीतीश कुमार ने अमेरिका को भी फेल कर दिया है।

सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रिया : @rixit81 नाम के ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया कि बिहार तो अमेरिका हो रहा है। राकेश यादव नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा कि शराब भाग थोड़ी रहा है। इतनी छोटी चीज हेलीकॉप्टर से क्यों ढूंढ रहे हो? अमन वर्मा नाम के एक यूजर पूछते हैं – यार इतनी ऊपर से दिख जाता है? राकेश सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘ फिर भी लोग कहते हैं कि बिहार गरीब प्रदेश है।’

सोनू नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया, ‘ सरकार कर्ज के बोझ तले दबी जा रही है और अधिकारी अपने शौक पूरे कर रहे हैं। बिहार देश का सबसे गरीब देश है लेकिन यहां के नेताओं और अधिकारियों के ठाठ बाट में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए।’ निलेश ठाकुर नाम के यूजर लिखते हैं कि अलग ही ट्रिप पर चल रहा है बिहार। शेखर नाम के एक यूजर ने हेलीकॉप्टर के स्पेस को लेकर लिखा कि नीतीश कुमार जी इसमें जगह बढ़ाओ क्योंकि माल मिल गया तो भरकर कैसे ले जाओगे?

मधुरेंद्र कुमार नाम के यूजर लिखते हैं – ड्रोन और हेलीकॉप्टर से शराब के बदले अपराधी खोज लेते, जंगल राज के बदले बिहार में मंगल राज आ जाता। आयुष नाम के क्यूजर ने कमेंट किया कि अमेरिका बना रहे हैं। खाने की व्यवस्था नहीं है और हेलीकॉप्टर से शराब ढूंढ रहे हैं। @mithileshdgar नाम के ट्विटर एकाउंट से लिखा गया कि अतुलनीय कदम बिहार सरकार।

स्वाति मिश्रा नाम की एक यूजर बिहार सरकार पर तंज कसते हुए लिखती हैं – उफ्फ… कितना अकूत पैसा है बिहार के पास। सारे स्कूल कॉलेज अस्पताल बनवा लिए, भर्तियां करा लीं। वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा कर दिया, तभी पैसा ओवरफ्लो हो रहा था। मजबूरी में दूरदर्शी सरकार हेलीकॉप्टर में दूर से शराब खोजेगी। बहुत ही सराहनीय निर्णय। जानकारी के लिए बता दें कि बिहार में शराबबंदी लागू की गई है। उसके बाद भी अक्सर जगह-जगह से शराब बरामद होती है।