केंद्रीय परिवहन और सड़क मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में कहा कि दिसंबर 2024 तक भारत की सड़कें अमेरिका जैसी हो जाएंगी। इसके साथ उन्होंने वादा किया कि भारत को समृद्ध बनाने के लिए मैं सुनिश्चित करता हूं कि दिसंबर 2024 से पहले भारत का सड़क ढांचा अमेरिका जैसा हो जाएगा। केंद्रीय मंत्री के बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स के कई तरह के सवाल पूछने लगे।

यूजर्स की प्रतिक्रिया : सिद्धार्थ नाम के एक यूजर लिखते हैं कि कुछ ज्यादा नहीं हो गया? अजीत कुमार ने कमेंट किया कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उड़ाने वाली बस चलाने के बाद अब अमेरिका जैसी सड़क बनाई जाएगी। जुमला फेंकने में बिल्कुल माहिर हो गए हैं। सौरभ पूछते हैं कि पहले यह बताइए कि प्रयागराज में हवा में उड़ने वाली बस कब से शुरू हो रही है?

मनोज नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘ हमें यह बताइए कि उड़ने वाली बस उत्तर प्रदेश में कब चलेगी?’ उत्तम यादव ने कमेंट किया कि अरे मंत्री जी वो हवा में चलने वाली बस कब तक चलेगी। प्लीज चलवा दीजिए। मनीष तिवारी नाम के एक यूजर ने हंसने वाली मोदी के साथ कमेंट किया कि यूपी में बस कब उड़ा रहे हैं आप? धर्मेंद्र गुर्जर लिखते हैं कि पिछले 7 सालों से सुन रहा हूं कि अमेरिका जैसी बनेंगी लेकिन गड्ढे भर ही नहीं पा रहे हैं।

राजू नाम के एक यूजर पूछते हैं कि उड़ने वाली बसों के लिए सड़क बनाने की क्या जरूरत है? गोपाल नाम के एक टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि आपने मध्य प्रदेश में तो 4 साल पहले ही अमेरिका जैसी सड़क बनवा दी थी। विकास कुमार यादव पूछते हैं कि प्रयागराज को हवा में उड़ाने वाली बसें कब मिलेंगी? अनीस अहमद ने कमेंट किया कि, ‘ नितिन गडकरी जी जब हवा में चलने वाली बस आ रही है तो अमेरिका जैसे रोड का क्या काम है?’

सड़क के ऊपर हवा में चलवाएंगे बस : केंद्रीय मंत्री ने यूपी चुनाव प्रचार के दौरान प्रयागराज में कहा था कि यहां पर हवा में उड़ने वाली बस चलेगी। इसके साथ उन्होंने कहा था कि अभी तक जो हुआ है वह तो ट्रेलर है, पूरी पिक्चर तो अब शुरू होगी। नितिन गडकरी के बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स ने जम कर मजे लिए थे।