केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि सड़क के ऊपर हवा में बस चलवाएंगे। केंद्रीय मंत्री यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि मेरे पास पैसे की कमी नहीं है। उनके इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर मजे लेते नजर आए।

दरअसल उन्होंने पूरे जोश भरे अंदाज में कहा कि मैंने यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को बता दिया है कि प्रयागराज में हम सड़क के ऊपर हवा में चलने वाली बस बनाएंगे। आगे वह कहते हैं कि मेरे पास पैसे की कमी नहीं है। मैं करोड़ों में बात करता हूं.. ये पत्रकार बंधु.. एक आदमी भी मुझसे कभी पूछ नहीं सकता है। जो बोलता हूं उसे लिख लो।

इसके साथ उन्होंने दावा किया कि 50 लाख करोड़ का काम कर चुके हैं। आप हमारे प्रत्याशियों को चुनकर भेजिए। हम उत्तर प्रदेश के भविष्य को बदल देंगे। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के इस वायरल वीडियो को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि जब इतना पैसा है तो गरीबों में बांट दो। वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि जब कोरोना काल में मजदूर पैदल घर जा रहे थे तो बसें जमीन पर क्यों नहीं चलवाई।

सोशल मीडिया यूजर्स के कमेंट : बॉलीवुड एक्टर कमाल राशिद खान  ने लिखा कि ये लो जी नितिन गडकरी सर ने सोचा कि जब पीएम मोदी जी रोज नया जुमला और नया लॉलीपॉप जनता को देते हैं और जनता भरोसा भी करती है तो मैं ही पीछे क्यों रहूं। मैं भी अच्छे से लंबी-लंबी छोड़ देता हूं। अच्छा कर रहे हो सर। ढेर सारा प्यार। मार्स पर भी भेजना सर। गजल नाम की एक यूजर ने कमेंट किया कि बस कीजिए। वहां भी हवाई किले का ट्रैफिक जाम होगा।

मुकेश यादव नाम के एक यूजर ने सवाल किया कि अगर आपके पास बहुत पैसा था तो आपने बिना ऑक्सीजन के लोगों को क्यों मारा? पैदल चलने के लिए क्यों छोड़ दिया? आपका यह पैसा आप के घमंड को बता रहा है। राजीव निगम नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि आप हवा में बस चलवाएंगे, हमारे योगी जी तो हवा में 5 साल सरकार चला चुके हैं। सैयद नाम के एक यूजर ने लिखा कि जब हवा में ही बस चलानी थी तो सड़कों पर इतना खर्चा क्यों किया महोदय?