नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा सेना में भर्ती के लिए लाई गई नई योजना ‘अग्निपथ’ को लेकर विपक्षी दल कई तरह के सवाल उठा रहे हैं। विपक्षी दलों का कहना है कि इस स्कीम से छात्रों को और देश को नुकसान सहना पड़ेगा। इसी विषय पर हो रही टीवी डिबेट के दौरान समाजवादी पार्टी के नेता अनुराग भदौरिया ने नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला।
दरअसल, यह टीवी डिबेट न्यूज़ 24 चैनल पर हो रही थी। जिसमें अनुराग भदौरिया ने कहा कि सरकार अपने लोगों को भेजकर अग्निपथ स्कीम के फायदे बता रही है। जब इस बारे में विपक्ष सवाल करता है तो कहा जा रहा है कि विपक्ष सरकार पर नहीं बल्कि सेना पर उंगली उठा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि सरकार कब तक आर्मी के पीछे छिपने की कोशिश करेगी। भदौरिया ने सवाल किया कि विश्व की सबसे अच्छी सेना मानी जाने वाली भारतीय सेना में इनको बदलाव करने की क्या जरूरत है?
अग्निपथ योजना पर कई तरह के सवाल उठाते हुए अनुराग भदौरिया ने कहा कि 4 साल में 6 महीने तक तो जवान केवल ट्रेनिंग में रहेगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता अपने दफ्तर में इंतजार कर रहे हैं कि 4 साल बाद जब वह देश की सेवा करके आए तो उनके दफ्तर में चौकीदारी का काम करें। उन्होंने आगे बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि अपने बेटे को तो विधायक बनाएंगे, आम लोगों के बच्चों को 4 साल के लिए अग्निवीर बनाएंगे।
इस तरह करने यादव परिवार पर सवाल उठाते हुए कहा कि आपके भी सर्वोच्च परिवार के सभी लोग विधायक और सांसद बन रहे हैं। पढ़ाई धौलपुर के सेना स्कूल में कराई जाती है लेकिन वह सांसद और मुख्यमंत्री बन जाते हैं। इस सवाल पर सही जवाब ना देते हुए सपा नेता ने कहा कि बीजेपी के कई मंत्री के परिवार के 14 से 15 लोग राजनीति में हैं। उन्होंने आगे आप ही कहा कि अगर कुछ लोग कम पड़ जाते हैं तो दूसरे परिवारों से भी उठा ले आते हैं।
यूजर्स के रिएक्शन : वंश दीप नाम के एक टि्वटर हैंडल से इस डिबेट पर कमेंट किया गया कि कृषि कानून 2020 के जरिए किसानों को पूंजीपतियों का बंधुआ मजदूर बनाने की कोशिश की गई और अब अग्निपथ स्कीम के जरिए सरकारी नौकरी के काबिल लोगों को उद्योगपतियों का नौकर बनाने का बंदोबस्त किया जा रहा है। चंद्र मोहन नाम के एक यूजर लिखते हैं – क्या बकवास है? यह उस पार्टी के लोग बोल रहे हैं जिनके मुखिया ने सारे खानदान को पार्टी का पदाधिकारी बना रखा है।
