कांग्रेस नेता राहुल गांधी कन्याकुमारी से कश्मीर तक ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल हैं। कांग्रेस की ये यात्रा 3500 किमी से अधिक दूरी तक का सफर तय करने वाली है। कांग्रेस की इस यात्रा पर भाजपा ने तंज कसते हुए इसे ‘भारत तोड़ो यात्रा’ कह रही है। एक टीवी डिबेट के दौरान सपा प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने भाजपा पर पलटवार किया है। 

हमने कब कहा- हमारे लिए सत्ता फर्स्ट है

न्यूज 18 इंडिया पर एक डिबेट शो में शामिल सपा प्रवक्ता राजकुमार भाटी से सवाल पूछा गया कि भाजपा की तरफ से कहा जा रहा है कि उनके लिए नेशन फर्स्ट हैं और आपके लिए सत्ता फर्स्ट है? इस पर भाटी ने कहा कि कौन कहता है कि हमारे लिए सत्ता फर्स्ट है? भाजपा अपनी बात कहेगी, सपा अपनी बात कहेगी और कांग्रेस अपनी बात कहेगी लेकिन हमने कब कहा कि हमारे लिए देश दूसरे नंबर पर है।

“ये तो बुलबुल पर बैठकर देश का भ्रमण कर लेंगे”

राजकुमार भाटी ने कहा कि हालत ये है कि भाजपा के प्रवक्ताओं को सावरकर का बचाव करने के लिए बाबा साहब के पीछे छिपना पड़ता है। बाबा साहब का नाम लेना पड़ता है क्योंकि सावरकर की कोई खूबी ये बता नहीं पाएंगे! तंज कसते हुए सपा प्रवक्ता ने कहा कि राहुल गांधी की पद यात्रा को लेकर जो बात हो रही है, वो तो जमीन पर चलने वाले हैं लेकिन ये (बीजेपी वाले) तो बुलबुल के पंखों पर बैठकर पूरे भारत का भ्रमण कर लेंगे तो इनका मुकाबला कौन करेगा? 

राजपथ ही नहीं, राजशाही भी मिटनी चाहिए

भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी के सामने सपा प्रवक्ता ने कहा कि जो तालाब से मगरमच्छ पकड़ लाते हों, नाली के गैस से चाय बना लेते हों, जो बुलबुल के परों पर बैठकर देश का भ्रमण कर लेते हों उनका मुकबला हम लोग कैसे कर सकते हैं? इनके सामने हमारी क्या हैसियत है? उन्होंने कहा कि मोदी जी ने राजपथ को कर्तव्य पथ बना दिया, मैं भी मानता हूं कि राजशाही की निशानी मिट जानी चाहिए लेकिन खाली राजपथ मिटाने से नहीं बल्कि राजशाही की सोच और राजशाही का बर्ताव भी मिटना चाहिए। 

बता दें कि पिछले दिनों राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ कर दिया गया था, जिसका जिक्र कर सपा प्रवक्ता ने भाजपा पर हमला बोला है। वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर भाजपा लगातार हमले कर रही है। राहुल गांधी के कपड़े, पद यात्रा में शामिल लोगों के ठहरने की व्यवस्था को लेकर भी भाजपा ने तंज कसा तो कांग्रेस की तरफ से भी पीएम मोदी के वीडियो शेयर कर जवाब दिया जा रहा है।