ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर समाचार चैनलों पर लगातार चर्चा हो रही है। जिसमें सभी पक्ष अपनी दलीलें देते नजर आ रहे हैं। एक ऐसी ही टीवी डिबेट में एंकर ने मौलाना से धर्म की परिभाषा पूछी जिस पर मौलाना भड़क गए। टीवी डिबेट के इस वीडियो एंकर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया तो वह लोग कई तरह की प्रतिक्रिया देने लगे।
दरअसल, यह टीवी डिबेट ‘न्यूज़ स्टेट यूपी उत्तराखंड’ पर हो रही थी। डिबेट के दौरान एंकर ने मौलाना से पूछा कि हमें धर्म की परिभाषा नहीं आती है, आप बता दीजिए। इसका भड़कते हुए मौलाना ने कहा, ‘ आप पहले बता दीजिए, मैं तो उसका जवाब दे दूंगा। तुम धर्म पर डिबेट करा रहे हो, तुम्हें धर्म का कितना ज्ञान है।’
एंकर ने इसके जवाब में कहा कि मैं तो अज्ञानी बालक हूं। आपकी उम्र मुझसे ज्यादा है, इसके बावजूद भी आप को बोलने की तमीज नहीं है। एंकर ने चिल्लाते हुए कहा, ‘ धर्म का उद्देश्य क्या है आप बता दीजिए, धर्म का उद्देश्य कत्लेआम करना नहीं है।’ इस दौरान मौलाना ने मीडिया पर प्रहार किया तो एंकर ने कहा कि केवल कुछ शब्द सीख गए हैं, वही हर जगह बोलते हैं। एंकर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि आपको भी कुछ नहीं आता है, चार आयतें रट जाने से कोई मौलाना नहीं हो जाता।
मौलाना ने आगे कहा कि धर्म का उद्देश्य है, मनुष्य अपने भाग्य पर संतुष्ट हो जाए। दूसरों के अधिकार का रक्षक बन जाए, ताकि समाज में किसी पर भी अत्याचार ना हो सके। एंकर ने मौलाना को जवाब देते हुए कहा कि तालिबान अफ़ग़ानिस्तान में यही सब कर रहा है। मौलाना ने चिल्लाते हुए जवाब दिया कि आप हिंदुस्तान की बात कर रहे हो या फिर तालिबान की बात कर रहे हो।
लोगों की प्रतिक्रियाएं : कविता सिंह नाम की एक यूजर कमेंट करती हैं – मौलाना साहब को उनकी जगह दिखा दी। सूरज त्रिपाठी नाम के एक ट्विटर यूजर द्वारा कमेंट किया गया, ‘जब ऐसे लोगों के बारे में पहले से ही जानकारी है तो डिबेट में इन्हें क्यों बैठाया जाता है?’ अभिनव पांडे नाम के एक यूजर ने लिखा कि जब एक तरफा डिबेट होगी तो लोग इसी तरह के जवाब देंगे।