जम्मू और कश्मीर मुद्दे पर एक टीवी डिबेट में सोमवार को एकंर तृणमूल कांग्रेस के समर्थक पर बुरी तरह भड़क गईं। दरअसल, सरकार के खिलाफ बोल रहे टीमएसी समर्थक ने मानवाधिकार उल्लंघन को लेकर सवाल उठाए थे, पर उन्होंने इसके आधार में कोई उहादहरण नहीं गिनाया। उन्होंने उस दौरान किसी घटना का जिक्र भी नहीं किया था, जिस पर एंकर ने कहा- मेरी सेना जो कहती है, मैं उसी बात को मानती हूं। आप सब (टीएमसी वाले) लोग झूठे हैं।

दरअसल, शाम को हिंदी चैनल एबीपी न्यूज पर सीधा सवाल कार्यक्रम में ‘क्या कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघन हुआ है?’ विषय पर चर्चा हो रही थी। डिबेट में एंकर रुबिका लियाकत के साथ सरकार के खिलाफ अपनी बात रख रहे पश्चिम बंगाल की सीएम और तृणमूल कांग्रेस चीफ ममता बनर्जी की पार्टी के समर्थक राहुल चक्रवर्ती थे।

चक्रवर्ती ने कार्यक्रम के दौरान कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघन की बात पर बल दिया। एंकर ने इसी पर उन्हें टोका और कहा, “आप झूठ मत बोलिए…मेरे लिए सेना जो कहती है, मैं उसे मानती हूं। कुछ क्या? अगर, मगर, इफ, बट…ये सब इतने संवेदनशील मुद्दे पर। मुझे आप मानवाधिकार उल्लंघन पर एक उदाहरण दीजिए। ममता बनर्जी इतनी बड़ी बात कह रही हैं और उनके पास एक भी एग्जांपल नहीं है। झूठे हैं आप लोग।” देखें, आगे क्या हुआः

[bc_video video_id=”6074371487001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]