राजस्थान की जोधपुर कोर्ट से रेप केस में उम्रकैद की सजा पा चुके आसाराम के खिलाफ न्यूज़ एंकर दीपक चौरसिया के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। ट्विटर पर इस समय #ArrestDeepakChaurasia ट्रेंड कर है। जहां दीपक के समर्थन में पत्रकार रोहित सरदाना ने ट्वीट किया है तो वहीं आसाराम के समर्थक ट्विटर पर दीपक चौरसिया को ट्रोल कर रहे हैं।

क्या है मामला: दरअसल, दीपक चौरसिया ने 15 नवंबर को एक ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने लिखा, “जोधपुर कोर्ट से उम्रकैद की सजा पा चुके फर्जी बापू और फर्जी भगवान आसाराम जैसे लोगों को सजा दिलाने के लिए अगर मुझे जेल भी जाना पड़े तो उसके लिए मैं तैयार हूं….#ArrestDeepakChaurasia” इसके बाद सोशल मीडिया पर एक धड़े ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया। दीपक ने आगे लिखा कि “बाप एक नंबरी तो बेटा दस नंबरी।”

Hindi News Today, 14 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक


समर्थन में उतरे साथी पत्रकार:
रोहित सरदाना (Rohit Sardana) ने दीपक चौरसिया का समर्थन करते हुए लिखा- पत्रकार अपना काम करता है और कानून अपना। उसके लिए घर, परिवार को धमकियां देना या सोशल मीडिया पर रोज ट्रेंड चलवा कर गालियां दिलवाना कौन सी न्याय की लड़ाई है? वहीं एंकर अखिलेश शर्मा ने लिखा कि दीपक जैसे दिग्गज रिपोर्टर ने हाई प्रोफाइल अपराधियों के कई पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए कई लड़ाइयां लड़ी हैं। उसे अपने काम के लिए निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए।

दीपक चौरसिया का ट्वीट, फोटो सोर्स- ट्वीटर

लोगों ने किए ऐसे कमेंट: ट्विटर पर एक यूजर @100mirchilagegi ने लिखा कि अब जेल जाना ही क्यों पड़ेगा। तुम्हारे जाने से क्या कोर्ट मान लेगी, की बाबा दोषी है। और चांद से बार बार जेल जाना महंगा पड़ेगा। ऐसा क्यों नहीं करत्ते की बाबा को नंगा करने के लिए उसके ख़िलाफ़ एक शो ही चला देते। रोज झूठ दिखाओ उसका, और उसके साथ फोटो खिंचवाने वालों का? हो पायेगा।

वहीं एक दूसरे यूजर @CMMehta60 ने लिखा- TRP बढ़ाने और पैसे के लिए झूठी खबरें चलाने वालों को भी आज नहीं तो कल जेल जाना ही पड़ेगा….जब वक़्त आ जायेगा तो कोई नहीं बचा पायेगा। @KumarNagpal3 ने लिखा- तुम्हारे जैसे कुछ Judges न्यायपालिका में बैठे हैं, इसलिए हिंदू संत जेल में और तुम्हारे जैसे अपराधी आराम से बाहर घूम रहे है। वहीं @bhumihar_kajal ने दीपक के समर्थन में लिखा कि सर आप ही नहीं हम सब जेल जाने के लिए तैयार है और आप एक अच्छे पत्रकार है।