देश में बढ़ती महंगाई के मुद्दे पर एक टीवी चैनल पर हो रही डिबेट के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता गुरदीप सप्पल ने बीजेपी को जमकर घेरा। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी का नारा है तुम मुझे वोट दो मैं तुम्हें महंगाई दूंगा। कांग्रेस प्रवक्ता के इस बयान पर लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कही यह बात : महंगाई के मुद्दे पर बात करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मैं आंकड़ों पर नहीं जा रहा हूं केवल तथ्य की बात कर रहा हूं। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा हाल में ही बढ़ती महंगाई को लेकर दिए गए बयान का जिक्र कर कहा कि राज्यों की बात कर रहे हैं जबकि लखनऊ में भी तेल महंगा है। अपनी बात आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा, ‘ लखनऊ और रायपुर में पेट्रोल के दाम एक ही हैं।
नरेंद्र मोदी पर यूं किया कटाक्ष : कांग्रेस प्रवक्ता ने डिबेट के दौरान कहा कि मोदी जी जब पांच राज्यों में हारे तो तेल की कीमतें 10 रुपए कम कर दिए और जीतें तो 10 रुपए बढ़ा दिए। मोदी जी का नारा है तुम मुझे वोट दो, मैं तुम्हें महंगाई दूंगा। इस पर जवाब देते हुए बीजेपी प्रवक्ता संजीव वर्मा की ओर से कहा गया कि अगर आपको जनता की चिंता है तो राजस्थान और छत्तीसगढ़ में महंगाई क्यों नहीं कम कर रहे हैं।
लोगों के रिएक्शन : राजू नाम के टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि एंकर अपना एजेंडा बना कर बैठते हैं, जब प्रवक्ता झूठ बोलते हैं तो एंकर उसमें टोका टाकी क्यों नहीं करते हैं? गांधी नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया, ‘ लखनऊ और रायपुर में बराबर कीमत है, वैसे ही भोपाल और मुंबई में भी बराबर कीमत है। प्रधानमंत्री कौन सा आंकड़ा दिखाकर जनता को मूर्ख बनाने की कोशिश कर रहे हैं?
रवि सिसोदिया नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि 2024 में नरेंद्र मोदी जी को गुजरात वापस पुकार रहा है.. देश फिर से सुखी हो जाएगा। प्रकाश सोलंकी नाम के एक यूजर लिखते हैं, ‘ नेता एक दूसरे से मार करने में लगे हुए हैं, जनता परेशान है। इन्हें केवल सत्ता का सुख चाहिए, जनता की परेशानियों से न दूर दूर तक कुछ भी लेना देना नहीं है।’ हुसैन नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा – सांप्रदायिकता के नाम पर वोट बटोरने के लिए सब कुछ किया जा रहा है, महंगाई पर तो किसी का ध्यान ही नहीं है।