उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में हार के विषय पर चर्चा करते हुए भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) ने कहा कि विपक्ष की नाकामियों की वजह से योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) दोबारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बन पाए। जब उनसे पूछा गया कि योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आप चुनाव क्यों हार गए तो इसका उन्होंने जवाब दिया।
योगी के खिलाफ कैसे हारे चुनाव? : इस सवाल पर चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि एक दिन में कोई परिवर्तन नहीं किया जा सकता है। जो अच्छा प्रयास और संघर्ष करेगा वह एक दिन सफल भी होगा। आजाद ने कहा, ‘इस चुनाव में बड़े-बड़े लोग हार गए मेरी पार्टी तो अभी कुछ दिन पहले ही बनाई गई है।’ इसके साथ उन्होंने बीजेपी (BJP) पर निशाना साधते हुए कहा कि इनका रिजल्ट पिछले चुनाव के मुकाबले कम रहा है तो इसका मतलब इन्होंने अच्छा काम नहीं किया था।
उन्होंने आगे योगी आदित्यनाथ पर जातिवाद करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर वह अपनी जाति के दंभ से आगे निकल पाते तो गोरखपुर के लोगों के लिए भी कुछ कर लेते। पिछले 5 सालों में हमने नहीं देखा कि उन्होंने कोई काम किया है, अगर इस 5 साल में करते हैं तो अच्छी बात होगी। योगी के कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि बड़ी-बड़ी बातें करने वाले लोगों के शासन में बोर्ड की परीक्षा लीक हो रही है।
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि परीक्षा लीक के मामले को पेपर में छपने वाले पत्रकारों को जेल में भेजा जा रहा है। बीजेपी की जीत पर बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि बधाई के साथ इन्हें जिम्मेदारी का भी एहसास कराते रहना पड़ेगा। उन्होंने हाल में ही उत्तर प्रदेश में हुई कई लूटपाट की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार को इन सब पर भी ध्यान देने की जरूरत है।
शिवपाल और ओपी राजभर पर कही यह बात : इस इंटरव्यू के दौरान चंद्रशेखर आजाद से पूछा गया कि क्या शिवपाल यादव और ओपी राजभर बीजेपी में जा सकते हैं। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि इसके बारे में अखिलेश यादव से पूछना चाहिए। इसके साथ आजाद ने यह भी कहा कि मैं ना तो समाजवादी पार्टी का मेंबर हूं और ना ही मेरा इस पार्टी से कोई संबंध है।