प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को झारखंड दौरे पर थे। जहां उन्होंने देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन किया और बाबा बैद्यनाथ के मंदिर में दर्शन पूजन भी करने पहुंचे थे। इसके साथ ही उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि देवघर की पावन भूमि में आकर मैं अभिभूत हूं। पीएम मोदी के विषय में यह खबर बताते हुए न्यूज़ 18 इंडिया चैनल के रिपोर्टर ने लाइव शो में कहा कि मोदी ऐसे पहले पीएम हैं, जो बाबा बैद्यनाथ गए हैं। इस पर कांग्रेस नेता ने निशाना साधा।

रिपोर्टर ने किया यह दावा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की लाइव रिपोर्टिंग करते हुए रिपोर्टर द्वारा दावा किया गया कि वह पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो बाबा बैद्यनाथ का दर्शन करने आए हैं। इसके साथ ही देवघर एयरपोर्ट का भी जिक्र करते हुए रिपोर्टर द्वारा बताया गया कि इस एयरपोर्ट के जरिए लोग केवल दर्शन करने की नहीं बल्कि झारखंड के पर्यटन के लिए भी आएंगे।

कांग्रेस नेता ने कसा तंज : कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने समाचार चैनल द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो पर तंज कसते हुए लिखा कि, ‘थोड़ा इतिहास पढ़ लिया करें। इंदिरा गांधी जी गई थी और अर्चना पूजा की थी।’ कांग्रेस नेता के साथ आम सोशल मीडिया यूजर्स ने भी रिपोर्टर पर निशाना साधते हुए कमेंट किया है। वहीं कुछ लोगों ने इंदिरा गांधी की उस वक्त की तस्वीर भी शेयर की है।

लोगों के रिएक्शन : दुर्गेश प्रताप सिंह नाम के यूजर कमेंट करते हैं कि व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी का ज्ञान लेकर गजब का ही झूठ फैलाया जाता है। प्रवीण शर्मा नाम के एक टि्वटर हैंडल से बाबा बैद्यनाथ का दर्शन करती इंदिरा गांधी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा गया कि अरे भाई अब तो ट्वीट डिलीट कर दो। एक अन्य सोशल मीडिया यूजर लिखते हैं – इतिहास की जानकारी बहुत कम हो गई है आपको, इंदिरा जी ने भी बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर के गर्भ गृह में पूजा की थी।

इंदिरा गांधी ने भी की है बाबा बैद्यनाथ की पूजा? : दैनिक भास्कर के रिपोर्ट के आधार पर पंडा धर्मरक्षिणी महासभा के महामंत्री कार्तिक ठाकुर द्वारा बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले इंदिरा गांधी ने भी यहां के मंदिर में पूजा की थी लेकिन तब वह प्रधानमंत्री पद पर नहीं थी। जानकारी के मुताबिक महात्मा गांधी और देश के पहले राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद भी वैद्यनाथ मंदिर में दर्शन करने आ चुके हैं।