एंकर अमन चोपड़ा (Anchor Aman Chopra) ने अपने सोशल मीडिया (Social Media) हैंडल से भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) कांग्रेस नेता के दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ चल रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह (Bhanwar Jitendra Singh) का एक वीडियो शेयर किया। उनके इस वीडियो पर कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) उलझ गईं। इन दोनों के बीच ट्विटर पर हुए वार – पलटवार पर सोशल मीडिया यूजर्स (Social Media Users) भी कई तरह के रिएक्शन (Reaction) देते नजर आ रहे हैं।
एंकर ने शेयर किया यह वीडियो
एंकर अमन चोपड़ा ने एक राहुल गांधी का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में राहुल गांधी के साथ चल रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह अचानक रुक जाते हैं। इस बीच वह झुककर अपना जूता बांधने लगते हैं, वहीं राहुल भंवर जितेंद्र सिंह के पास खड़े हो जाते हैं। इस वीडियो के साथ एंकर ने लिखा,”राहुल गांधी ने जिनकी पीठ पर थपकी दी है, वो पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह हैं।” जानकारी के लिए बता दें कि बीजेपी के कई नेताओं ने इस वायरल वीडियो को शेयर कर दावा किया कि भंवर जितेंद्र सिंह राहुल गांधी का जूता बाँध रहे हैं।
सुप्रिया श्रीनेत ने बोला हमला
एंकर द्वारा शेयर किये गए वीडियो पर कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत भड़क गईं। उन्होंने लिखा कि, “जो फ़ेक न्यूज़ फैलाने के आशय से तुम ट्वीट कर रहे हो वो ग़लत है। जितेंद्र सिंह जी ने तुम्हारे फ़ेक न्यूज़ सरग़ना को जवाब दे दिया है – पढ़ लो। वैसे लीगल कार्यवाही तो भलीभाँति समझते ही हो।” बता दें कि बीजेपी नेताओं के दावे पर भंवर जितेंद्र सिंह ने गलत बताते हुए लीगल एक्शन लेने की बात कही है।
एंकर अमन चोपड़ा ने दिया ऐसा जवाब
कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत के कटाक्ष पर एंकर अमन चोपड़ा ने लिखा कि नहीं सुप्रिया जी,मुझे लीगल कार्रवाई की धमकी देने के बजाय आप वीडियो को देखतीं तो शायद ऐसा ना लिखतीं। राहुल जी जितेंद्र जी की पीठ पर प्यार से थपकी दे रहे हैं। भारत जोड़ो की एक अच्छी तस्वीर दिखाने का उद्देश्य आपको दोषपूर्ण लगता है, तो आपकी सोच में समस्या है ट्वीट में नही। धन्यवाद। सुप्रिया श्रीनेत ने इस ट्वीट पर कमेंट किया,”कितने भोले हो तुम!”
लोगों के रिएक्शन
एंकर द्वारा शेयर किये गए वीडियो पर सोशल मीडिया यूज़र्स उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं। पत्रकार रणविजय सिंह ने कमेंट किया कि अमन जी, देश के जाने माने एंकर हैं। अमन जी जान बूझकर राहुल गांधी की छवि खराब करने की नीयत से IT सेल का वीडियो ट्वीट कर रहे हैं। अमन जी, ऐसा क्यों कर रहे हैं, ये अमन जी जानें। लेकिन अमन जी को ये वीडियो देखने के बाद थोड़ी शर्म आनी चाहिए। अगर अमन जी में थोड़ी भी शर्म बाकी है तो। पत्रकार ज़ुबैर ने एक तस्वीर शेयर कर लिखा,”अमित मालवीय को वाट्सएप पे ये तस्वीर सेंड कर दो।”