राहुल गांधी ने वैक्सीनेशन के मुद्दे पर मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। जिसमें उन्होंने श्वेतपत्र जारी करते हुए कहा था कि इस श्वेत पत्र का मकसद सरकार की आलोचना करना नहीं, बल्कि कोरोना की तीसरी लहर से निपटने में मदद करने के लिए है। इसी विषय पर न्यूज़ चैनल पर एक लाइव डिबेट चल रही थी। जिसमें कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनते ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चुटकी लेते हुए कहा कि कोई तो पूछे कि नरेंद्र मोदी ने आखिरी बार प्रेस कॉन्फ्रेंस कब की थी। उनके इस बात पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा मुस्कुराते हुए दिखे।
दरअसल न्यूज़ 18 इंडिया पर एक लाइव डिबेट चल रही थी। डिबेट के दौरान सुप्रिया श्रीनते ने अपनी बात की शुरुआत करते हुए कहा कि, ‘ राहुल गांधी ने जो भी कहा, तो पहले इनके ट्रोल मंत्री उनके पीछे पड़ गए। जिनके पास कोई काम नहीं है। लेकिन बाद में उनकी कही हर एक बात को इस सरकार को मानना पड़ा’।
देर से ही सही करना तो वही पड़ेगा जो राहुल गांधी जी कहते हैं- पूरा कोरोना काल साक्षी है @News18India 4/4 pic.twitter.com/R5a1uCkQl1
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) June 22, 2021
उन्होंने आगे कहा कि विदेश की वैक्सीन स्पूतनिक की अनुमति की बात हो या कांट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग की बात हो। वैक्सीन पर राहुल गांधी द्वारा कहे गए सारे कामों को सरकार को करना पड़ा। अपनी बात को बढ़ाते हुए कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनते ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेस कॉन्फ्रेंस न करने पर सवाल उठाते हुए कहा कि बहुत अच्छी बात है कि राहुल गांधी पर बात हो रही है। लेकिन कोई यह भी तो पूछे मोदी जी ने आखिरी और अंतिम प्रेस कॉन्फ्रेंस कब की थी? अपने 7 साल के कार्यकाल में एक भी याद है आपको? कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनते जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर सवाल उठा रही थी इस दौरान संबित पात्रा मुस्कुराते हुए नजर आ रहे थे।
डिबेट का यह वीडियो सुप्रिया श्रीनते ने अपने टि्वटर हैंडल से साझा किया हुआ है। उनके इस ट्वीट पर एक यूजर ने सुप्रिया श्रीनते से सवाल पूछा कि, ‘देर से ही सही ? आप ये कहना चाहती हैं कि राजस्थान, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र ओर पंजाब कि राज्य सरकार ने भी राहुल गांधी जी के सुझावों को नहीं माना ? कमाल की बेज्जती कर दी उन्होंने आपके नेता की’।
@shailendrakapo4 ट्वीटर हैंडल गया कि ऐसा लग रहा है सरकार कांग्रेस ही चला रही है ,क्यों कि कांग्रेस जो बोल रही है करने को कल वो वहीं कर रहे हैं, सरकार के पास स्वयं का विवेक नहीं है।