Wedding Funny Viral Video: शादी एक स्पेशल मौका होता है। सभी के लिए। चाहे वो दूल्हा हो, दुल्हन हो, उनके माता-पिता हों, रिश्तेदार हों या फिर दोस्त-यार। सभी के अरमान होते हैं कि शादी होगी तो ये करेंगे वो करेंगे। खासकर कुछ दोस्त तो इतने मस्तीखोर होते हैं कि वह इंतेज़ार करते रहते हैं कि कब शादी हो और हम मस्ती करें।

किसी ने नहीं दिया होगा ऐसा गिफ्ट

दोस्त प्लान करते हैं कि शादी में हम ऐसी क्या खुराफात करें कि दूल्हा-दुल्हन खुश भी हो जाएं और हैरान भी। ऐसा ही एक दोस्त ने किया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो को देख इंटरनेट की पब्लिक लोटपोट हो गई है और दोस्त के खुराफाती बुद्धि की तारीफ कर रही है।

इंस्टाग्राम पर ankitporwalvlogs नाम के यूजर द्वारा शेयर किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि एक शख्स पहले मेलोडी टॉफ़ी खरीदता है जिसकी कीमत एक रुपये है और फिर एक गिफ्ट शॉप में चला जाता है। पर वहां से वो गिफ्ट नहीं खरीदता। वो वहां से केवल एक बहुत बड़ा सा डिब्बा लेता है, उसके अंदर मेलोडी चिपकता है और फिर उसके फिर उसे गिफ्ट रैप करा लेता है।

यह भी पढ़ें – दूल्हे को अपनी पीठ पर बैठाए डांस करने लगी घोड़ी, Viral Video देख हैरान रह गए यूजर्स, कहा – चेतक के बाद…

फिर वो वही गिफ्ट लेकर शादी में चला जाता है। वहां वो दूल्हा-दुल्हन को गिफ्ट देता है और साथ मे फ़ोटो भी क्लिक करा लेता है। वीडियो यही खत्म हो जाता है। हालांकि यूज़र्स के मन में ये सवाल उठता है कि जब नवदम्पति ने गिफ़्ट खोला होगा तो उनका रिएक्शन कैसा होगा? कुछ यूज़र्स ने तो गेस किया कि गिफ्ट खोलते ही फ़ोन किया होगा और खूब गाली दी होगी। जबकि कुछ ने कहा ये पक्का दूल्हे का ही दोस्त होगा।

वायरल वीडियो यहां देखें –

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो के कमेंट सेक्शन को यूज़र्स ने मजेदार रिएक्शन से भर दिया है। वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, ”देने वाले का दिल बड़ा होना चाहिए गिफ्ट नहीं।”

यह भी पढ़ें – थक गई बैंड पार्टी पर नहीं रुकीं अम्मा, किया जबरदस्त नागिन डांस, Viral Video देख यूजर्स बोले – लगता है बिना नागमणि लिए…

दूसरे यूजर ने लिखा, “भाई कम से कम दो टॉफी तो रख ही देता अब दोनों लड़ेंगे।” तीसरे ने लिखा, “मैं भी अपने जीजा-जी के साथ ऐसा ही करूंगी उनकी शादी में।” वहीं, एक अन्य ने लिखा, “गिफ्ट से ज्यादा तो पौकिंग का खर्च आ गया होगा। अजीब लोग हैं भाई।”