भारत में शादी के मौके को अलग-अलग तरह से यादगार बनाने की कोशिश की जाती है। आतिशबाजी, नाच गाना तो बेहद आम बात है। इस वक्त सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें नवविवाहित जोड़ा मंच पर खड़ा होकर स्पार्कल गन से स्टंट कर रहा है लेकिन इसी दौरान स्पार्कल गन में ब्लास्ट हो जाता है। हालांकि लोगों की तत्परता से किसी को अधिक हानि नहीं पहुंची, लेकिन यह वीडियो सो़शल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दूल्हा-दुल्हन मंच पर स्पार्कल गन लेकर खड़े हैं। इशारा मिलते ही दोनों स्पार्कल गन का बटन दबाते हैं और चिंगारी निकलनी शुरू हो जाती है लेकिन इस दौरान गन में ब्लास्ट हो जाता है। चिंगारी दुल्हन की तरफ भी निकलने लगी। ऐसा होते ही दुल्हन ने गन को फेंका और खुद को बचाने के लिए भागी। लोगों ने तुरंत दुल्हन के ऊपर आई चिंगारी को हटाया। एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया।

आ रहे ऐसे कमेंट्स

बताया जा रहा है कि वीडियो महाराष्ट्र का है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा हो रहा है। कुछ लोग इसे बैड लक बता रहे हैं तो कुछ इस मामले को लेकर दुल्हा-दुल्हन की खिंचाई कर रहे हैं। वीडियो शेयर कर @TheViditsharma यूजर ने लिखा कि “लोग अपने सबसे अच्छे दिन क्यों बर्बाद कर देते हैं।” इस वायरल वीडियो पर और भी लोग टिप्पणी कर रहे हैं।

एक यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा है कि क्या हमें इस सबकी आवश्यकता है, ये बहुत बुरा है।@megirish2001 यूजर ने लिखा कि उम्मीद है कि ज्यादा चोट नहीं आई होगी। सरल, पारंपरिक शादियाँ किसी भी दिन, अधिक सुंदर होती हैं। @farhad_tarapore यूजर ने लिखा कि लोग इन्स्टा और फेसबुक पर लाइक्स पाने के लिए हर हद तक जा रहे हैं। इसी तरह आजकल कई दुर्घटनाएं हो रही हैं।

@ShandilyaNaveen यूजर ने लिखा कि शादियां पारंपरिक तरीके तक ही करनी चाहिए। इस तरह की शादी अक्सर वेडिंग प्लानर्स, फोटोग्राफी प्लानर्स प्रमोशन और वायरल के लिए बनाये जाते हैं। यह किसी को गंभीर चोट पहुंचा सकता है। @Icy_Qn यूजर ने लिखा कि हमारी परंपराएं खूबसूरत और सार्थक हैं अगर लोग उन्हें समझें लेकिन “कुछ अलग करने” के फिराक में रहते हैं।