न्यूजीलैंड के ग्रीन की महिला सांसद की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जिसमें वह अपने बच्चे को जन्म देने के लिए साइकिल से अस्पताल जा रही हैं। सांसद जूली एनि जेंटर ने अपनी यह तस्वीर अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर की है।
सांसद ने इस तस्वीर के साथ लिखा – लेबर पेन में मैं साइकिल चलाने का प्लान नहीं बना रही था, लेकिन यह हो गया। जब मुझे दर्द हुआ तो मैं अस्पताल के लिए 2 बजे निकली। हालांकि तब उतना दर्द नहीं हो रहा था, लेकिन सिर्फ 2-3 मिनट की दूरी तय करने में मुझे 10 मिनट लग गए। इस दौरान मेरा लेबर पेन बढ़ गया था।
उन्होंने आगे लिखा कि मेरे पास अब एक स्वस्थ और प्यारा बच्चा है। वह अपने पिता की गोद में सो रहा है। अस्पताल में डॉक्टरों का समर्थन और उचित देखभाल पाकर धन्य महसूस कर रही हूं। उनकी वजह से ही मेरी जल्दी डिलीवरी हो सकी।
सांसद की इस तस्वीर पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। अकबर शेख (@akbhr_ru78) नाम की ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया की जितनी भी तारीफ की जाए कम है। ऐसी मां को मेरा सलाम। सुचिता सिंह (@shuchit65) नाम के टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि ऐसी नारी शक्ति को मेरा सलाम। इस तस्वीर के जरिए महिलाओं को काफी कुछ सिखाया और बताया गया है। सुजैन (@shujain68) नाम की ट्विटर यूजर लिखती है कि मैं तो प्रेगनेंसी में कार की बेल्ट भी नहीं लगा पाती थी, आप कमाल हैं। ऐसी मां को मेरा बार-बार सलाम।
गौरतलब है कि ऐसी खबरें अक्सर ही न्यूजीलैंड से आती रहती हैं। कुछ दिन पहले न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न भी हाल में अपनी बच्ची के चलते चर्चा में आईं थी। जैसिंडा अर्डर्न अपने घर से ही फेसबुक लाइव के जरिए जनता से बात कर रही थी इसी दौरान अचानक कैमरे के पीछे उन्होंने अपनी 3 साल की बच्ची को आते देखा। जिसके बाद उन्होंने अपनी बेटी से कहा, ‘ डार्लिंग इस समय तुम्हें बेड पर होना चाहिए। यह बेड टाइम है। फटाफट जाओ मैं भी आती हूं। जिसके बाद उन्होंने मीटिंग में जुड़े लोगों से कहा कि माफ कीजिएगा, ये बेड टाइम फेल हो गया।
