Singing Bride Viral Video: सोशल मीडिया इन दिनों ऐसे कई वीडियो से भरा हुआ है, जो पल भर में वायरल हो जाते हैं। लेकिन कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो सिर्फ मनोरंजन ही नहीं, बल्कि लोगों का दिल भी जीत लेते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है, जिसमें नई-नवेली दुल्हन को सिर पर घूंघट ओढ़े और हाथों में गिटार थामे गाना गाते हुए देखा जा सकता है।
लाखों यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा
पारंपरिक बहू की इस आधुनिक स्टाइल ने लाखों यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर arsh__utkarsh नाम के यूजर ने पोस्ट किया है में नई बहू अपनी विदाई के बाद ससुराल में एक खास परिवारिक रस्म के दौरान गिटार बजाते हुए एकदम सुर में ‘तेरा मेरा प्यार अमर’ गाना गाती दिखाई देती है। उसकी आवाज इतनी मधुर और साफ होती है कि कमरे में मौजूद हर शख्स मंत्रमुग्ध हो जाता है।
बहूरानी को घेर कर बैठी औरतें इस पल को अपने फोन में रिकॉर्ड करते नजर आती हैं। कुछ की तो मुस्कुराहट देखकर साफ समझ आता है कि उन्हें भी शायद अंदाजा नहीं था कि घर आई नई बहू इतनी शानदार सिंगर होगी।
वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पहुंचा, वैसे ही वायरल होना शुरू हो गया। कई यूजर्स ने कमेंट में लिखा, “बहूरानी तो सिक्रेट सुपरस्टार निकली!” किसी ने कहा, “घुंघट की इज्जत और संगीत से प्रेम , दोनों का मान इस लड़की ने बखूबी रखा है। भगवान इस जोड़े को लम्बी उम्र और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद दें।” एक यूजर ने मजाक में लिखा, “रॉकस्टार बहू ले आयो लल्ला!”
यहां देखें वायरल वीडियो –
यूजर्स में इस वीडियो को लेकर खास उत्साह इसलिए भी है क्योंकि भारत में आमतौर पर बहू की छवि परंपरागत घरेलू गतिविधियों से जुड़ी रहती है। लेकिन यह वीडियो दिखाता है कि आज की आधुनिक बहुएं न सिर्फ घरेलू जिम्मेदारियां निभाती हैं, बल्कि अपने टैलेंट, क्रिएटिविटी और आत्मविश्वास से परिवार के माहौल को और भी खुशनुमा बना देती हैं।
कई यूजर्स ने इसे एक “कल्चर और मॉडर्निटी का परफेक्ट मिक्स” बताया। वहीं, कुछ यूजर्स ने कहा कि आजकल परिवार भी नई बहुओं को अपने टैलेंट दिखाने की पूरी आजादी दे रहे हैं, जो समाज में सकारात्मक बदलाव का संकेत है।
यह वायरल वीडियो एक बार फिर साबित करता है कि टैलेंट किसी घूंघट, परंपरा या सीमा का मोहताज नहीं होता। चाहे नया परिवार हो या नई जिंदगी—यदि माहौल सही हो, तो इंसान अपनी कला को खुलकर दुनिया के सामने ला सकता है।
