Nepal School Student Viral Video: स्कूल की दोस्ती भुलाए नहीं भूलती, बचपन का जिक्र होते ही स्कूल के दोस्तों की याद आ जाती है। स्कूल के दोस्त अभी भी जब जेहन में आते हैं और होठों पर मुस्कुराहट दे जाते हैं। एक कसक सी उठती है कि काश हम उन दिनों में लौट पाते और एक बार फिर उन पलों को जी पाते। जमाना बदल जाए, समय बदल जाए मगर दोस्त तो आखिर दोस्त ही होते हैं। दोस्ती किसी भी जमाने की क्यों न हो दिल अभी भी समझता है कि यह जीने के लिए कितना जरूरी है।
बेहद प्यारा है वीडियो
दोस्ती की बात इसलिए क्योंकि नेपाल के स्कूली बच्चों का एक बेहद ही प्यारा वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो को देखने के बाद आपका भी दिन बन जाएगा और लगेगा कि अभी भी दुनिया में अभी कितना कुछ बचा है। यानी इंसानियत कायम है और यही बच्चे कल के भविष्य हैं।
दरअसल, वीडियो में स्कूल के छोटे-छोटे मासूम बच्चे एक दोस्ते के लिए पैसा जुटा रहे हैं। वह दोस्त गरीब है उसके माता-पिता स्कूल के पास ही जूस की दुकान लगाते हैं। वह बच्चा पिकनिक ट्रिप पर जाना चाहता था मगर उसके पास इतने पैसे नहीं थे क्योंकि माता-पिता के लिए यह करना आसान नहीं था। यह बात उसके दोस्तों को पता चल जाती है औऱ वे उसकी इस छोटी सी विश को पूरी करने के लिए बकायदा प्लानिंग करते हैं। वे तय करते हैं कि कुछ भी करके ये उसकी विश पूरी करेंगे फिर वे सभी मिलकर उसके लिए पैसा इक्ट्ठा करते हैं, औऱ सारे पैसे जोड़कर उसे दे देते हैं।
भावुक होकर रोने लगा छात्र
छात्र जब यह सब देखता है तो भावुक हो जाता है और दोस्तों के गले लगकर खूब रोता है फिर सभी मिलकर उसे चुप कराते हैं। इस वीडियो को शिक्षक देख लेते हैं, उन्होंने इस वीडियो को इंस्टा पर शेयर किया है। यह वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है। शिक्षक ने बच्चों का आइसक्रीम खिलाई और माता-पिता ने बेटे के दोस्तों के लिए गन्ना भेजा। लोग इस वीडियो पर भरकर कमेंट कर रहे हैं, कई लोग वीडियो देखकर भावुक हो जा रहे हैं। आप खुद इस वीडियो को देखिए और बताइए कि यह खबर आपको कैसी लगी।