आदिपुरुष फिल्म के डायलॉग को लेकर खूब विवाद हो रहा है। इस फिल्म को बैन करने की मांग भी हो रही है। हालांकि फिल्म के लेखक और डायरेक्टर ने फिल्म के विवादित संवाद को हटाने की बात कही है। अब लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने गाना जारी कर फिल्म के संवाद लेखक मनोज मुंतशिर शुक्ला पर तीखा हमला बोला है।
नेहा सिंह राठौर ने जारी किया नया गाना
गाने के जरिये नेहा सिंह राठौर ने मनोज मुंतशिर पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि राम नाम को गिरवी रखकर खूब पैसा कमाया है। इस लेखक ने नाम डूबा दिया। जय श्री राम का नारा लगाकर जनता को भरमा दिया है, लेकिन इस बार भांडा फूट गया और चेहरा बेनकाब हो गया है। राष्ट्रवाद के पीछे छुपकर राम का सौदा किया है। हिंदू हित के घोषित रक्षक किस बिल में छुप गये हैं।
‘धत्त तेरी की राइटर मऊगा..!’
नेहा सिंह राठौर ने गाने में कहा कि सच-सच बताना कि राम के नाम पर कितना फंडिंग मिला है? रामायण जैसे महाकाव्य का उपहास उड़ाया गया है। नेहा ने इस गाने का नाम ‘धत्त तेरी की राइटर मऊगा..!’ दिया है। सोशल मीडिया पर नेहा सिंह राठौर के इस गाने पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
एक यूजर ने लिखा कि इनका कोई धर्म नहीं होता, सिर्फ पैसा होता है, चाहे जिस रूप में मिले बस मिलना चाहिए। @Imsaurav009 यूजर ने लिखा कि आज पूरा भारत एक साथ खड़े होकर मनोज मुंतशिर को गरिया रहा है। जो एकता आज तक किसी ने नहीं करा पाई वो मनोज मुंतशिर ने करके दिखाई।
@ShekharMitr यूजर ने लिखा, “आस्तिक से नास्तिक और दक्षिणपंथी से वामपंथी तक पूरा भारत आज मनोज मुंतशिर के खिलाफ है।” @AsheshGupta6 यूजर ने लिखा कि मनोज मुंतशिर ने अपनी योग्यता का परिचय दिया है। @SpYadav36374549 यूजर ने लिखा, “मनोज मुंतशिर पता नहीं कैसे इतना घटिया डायलाग लिख दिये। पूरी जग हसाई हो रही है लेकिन इनको शर्म नहीं है।”
