‘यूपी में का बा’ फेम सिंगर नेहा सिंह राठौर की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। अब नेहा सिंह की तबीयत काफी खराब हो गई है। उन्होंने अस्पताल से अपना एक वीडियो शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है। वीडियो देखते ही सोशल मीडिया यूजर्स उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

नेहा सिंह राठौड़ ने अस्पताल से शेयर किया वीडियो

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में नेहा सिंह राठौर अस्पताल के बेड पर लेटी हुई हैं। अस्वस्थ अवस्था में दिख रही नेहा सिंह राठौर को ड्रिप से दवा दी जा रही है। इस वीडियो में अभी दिख रहा है कि उनके पति हिमांशु सिंह उनके साथ हैं। पत्नी की तबीयत पर परेशान हिमांशु सिंह कभी नेहा सिंह राठौर का सिर चलाते हैं तो कभी कहने लगते हैं कि सब कुछ ठीक है। वीडियो शेयर कर लोक गायिका ने लिखा, “डॉक्टर ने स्ट्रेस लेने से मना किया है।”

सोशल मीडिया यूजर्स ने नेहा सिंह राठौर के लिए कामना

सोशल मीडिया पर इस वीडियो के आते ही लोगों ने कई तरह के रिएक्शन दिए। कुछ लोगों ने सरकार पर कटाक्ष करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी तो वहीं कुछ यूजर्स ने तंज कसते हुए कहा कि आप जल्द ही ठीक हो जाएं। सपा नेता राजीव राय ने कमेंट किया, “आप बहादुर हो, आप सत्ता से फायदा लेने की बजाय जन सरोकार के मुद्दों को अपनी गीत के माध्यम से उठाती हो। लाखों की दुआएं आपके साथ हैं और हौसला बनाए रखो।”

रितेश माहेश्वरी नाम के एक ट्विटर यूजर लिखते हैं – राजनीति करना है तो खुलकर मैदान में आइए आपका स्वागत है पर गायिका के भेष में राजनीति करेंगे तो जवाब मिलेगा। काशी विश्वनाथ से आपके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। तेज बहादुर यादव नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि आप इतना तनाव क्यों ले रही हैं? जब आप जैसी बहादुर ही हार मान लेगी तो फिर और लोग तो बगैर लड़ाई के ही हार मान लेंगे।

जानकारी के लिए बता दें कि यूपी चुनाव के समय ‘यूपी में का बा’ गीत गाकर चर्चा में आई नेहा सिंह राठौर सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव भी रहती हैं। यूपी पुलिस का नोटिस मिलने के बाद भी उन्होंने बेरोजगारी को लेकर एक वीडियो साझा करते हुए सरकार पर कटाक्ष किया था। उन्होंने लिखा था कि बेरोजगारी वाले इस गीत पर भी सरकार को नोटिस भेज देना चाहिए।