उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में कौशांबी की सिराथू सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ीं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की बहन पल्लवी पटेल ने यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को मात दे दी है। इस हाई प्रोफाइल सीट पर हुई जीत को लेकर पल्लवी पटेल एक टीवी चैनल से बात कर रही थी। इस दौरान उन्होंने बताया कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के आने से अखिलेश यादव को क्या फायदा हुआ है।

दरअसल, पल्लवी पटेल एनडीटीवी न्यूज़ चैनल से बात कर रही थी। अपनी जीत के विषय पर बात करते हुए पल्लवी ने केशव प्रसाद मौर्य पर आरोप लगाया कि उनके परिवार के लोग जनता की बात नहीं सुन रहे थे। उन्होंने आगे यह भी कहा कि अगर किसी जनप्रतिनिधि के परिवार की वजह से जनता के बीच डर और भय का माहौल पैदा हो जाए तो बहुत खतरनाक होता है।

अखिलेश यादव की हार पर पल्लवी पटेल ने कहा कि हम इस बात पर जांच करेंगे कि हमारी कहां कमी रह गई। उस कमी को परखते हुए लोकसभा चुनाव 2022 की तैयारी करेंगे क्योंकि अब उसके लिए भी ज्यादा वक्त नहीं है। पल्लवी पटेल ने कहा कि हम सरकार का हिस्सा नहीं है लेकिन अपनी विधानसभा के लिए कई काम करेंगे।

अपने निजी जीवन पर बात करते हुए पल्लवी ने कहा कि एक शिक्षित व्यक्ति हर फील्ड में अच्छा काम कर सकता है। अपनी पढ़ाई लिखाई को लेकर पल्लवी पटेल ने कहा कि उन्होंने पीएचडी की हुई है। अपने शिक्षा का उपयोग करते हुए मैं जनता की सेवा करना चाहती हूं। इस दौरान पल्लवी पटेल से रिपोर्टर ने सवाल किया कि स्वामी प्रसाद मौर्य और उनके साथ आने वाले कई नेताओं की वजह से अखिलेश यादव को फायदा हुआ?

उन्होंने इसके जवाब में कहा, ‘ जो लोग भी भारतीय जनता पार्टी छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए थे। वह अपने आप में एक रसूख रहते थे। इन सभी को शामिल करने के बाद भी अगर हम सरकार नहीं बना पाए तो हम लोगों से कोई गंभीर चूक जरूर हुई है लेकिन इस बात में कोई संदेह नहीं है कि हर व्यक्ति अपने आप में महारथी है।’ जानकारी के लिए बता दें कि पल्लवी पटेल का प्रचार करने अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव भी सिराथू पहुंची थीं।