महाराष्ट्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स NCC के छात्रों की बुरी तरह पिटाई कर रहा है। वीडियो थाणे के जोशी बेडेकर कॉलेज के परिसर का है, जहां एनसीसी कैडेट की पिटाई की गई है। वीडियो वायरल होने के बाद कॉलेज प्रशासन सवालों के घेरे में हैं। हालांकि कॉलेज प्रिंसिपल ने इस मामले में सफाई दी है।

थाणे के कॉलेज में NCC कैडेट्स की हुई पिटाई

ठाणे में जोशी बेडेकर कॉलेज दो अन्य सहयोगी संस्थाओं, बंदोडकर कॉलेज और वीपीएम पॉलिटेक्निक के साथ एक बड़ी राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) इकाई चलाता है। इस एनसीसी यूनिट की ट्रेनिंग अधिकतर जोशी बेडेकर कॉलेज के परिसर में होती है। यहीं का वीडियो वायरल है। वीडियो में कुछ एनसीसी कैडेट पानी से भरी जगह पर पुश-अप की स्थिति में दिखाई दे रहे हैं, वह पैर और सिर के बल संतुलन बनाए हुए हैं और हाथ पीठ के ऊपर मुड़े हुए हैं।

वायरल हो रहा है वीडियो

इस दौरान जैसे ही किसी का संतुलन बिगड़ता है तो एक शख्स डंडे से पिटाई शुरू कर देता है। पिटाई कर रहे शख्स के हाथ में एक डंडा है, जिससे वह एक लाइन से सभी कैडेट को पीटता है। पिटाई कर रहा शख्स, पिट रहे छात्रों का सीनियर है। परिसर के किसी अन्य छात्र ने इसका वीडियो बना लिया, जो अब वायरल है। वायरल वीडियो की पुष्टि खुद जोशी बेडेकर कॉलेज की प्रिंसिपल ने की है।

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार, प्रिंसिपल डॉ सुचित्रा नाइक ने कहा कि प्रशासन ने घटना का संज्ञान लिया है और कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया, ‘पिटाई कर रहे छात्र की पहचान बंडोडकर कॉलेज के साइंस स्ट्रीम के छात्र के रूप में हुई है, जो हमारी सहयोगी संस्था है। छात्र को निलंबित कर दिया गया है।’

एक छात्र ने कहा कि “यह एनसीसी में अक्सर होता है, सीनियर कैडेटों को महत्व मिलता है और जूनियर से उनके आदेशों का पालन करने की अपेक्षा की जाती है।” इस घटना के संबंध में कहा गया कि NCC के मुख्य शिक्षक का ट्रांसफर हो गया था, ऐसे में सीनियर कैडेट को ट्रेनिंग दे रहे थे, शिक्षक की अनुपस्थिति में यह घटना हुई है।