पाकिस्तान की राजनीति में अक्सर बड़े उलटफेर होते रहते हैं। चुनाव में जीत किसी अन्य पार्टी को मिलती है और सरकार कोई और चलाता है। अब पाकिस्तान में अगले साल 8 फरवरी को आम चुनाव होने वाला है। पाकिस्तान-तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई), पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) पार्टी मैदान में उतरने वाली है। हालांकि नवाज शरीफ की पार्टी को चुनाव से पहले शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा है।
चुनाव से पहले सभी राजनीतिक पार्टियां लोगों के मन को समझने की कोशिश कर रही हैं। पाकिस्तान की पार्टी पीएमएल-एन डिजिटल टीम द्वारा X पर पोल के जरिए 2024 चुनाव में किस पार्टी को जीतना चाहिए, सवाल पूछा गया था। नतीजों से पता चला कि 81 फीसदी लोगों ने पाकिस्तान-तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) को वोट दिया, जबकि केवल 16 फीसदी ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) को चुना।
वहीं 2 प्रतिशत ने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी को वोट दिया, और 1 प्रतिशत ने अन्य राजनीतिक दलों का समर्थन किया। 36 हजार लोगों ने इस पोल में हिस्सा लिया था और सबसे ज्यादा वोट पीटीआई (इमरान खान की पार्टी) को मिलने के बाद पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) की तरफ से इस पोस्ट को डिलीट कर दिया गया। हालांकि तब तक तमाम लोग इस पोल का स्क्रीनशॉट्स ले चुके हैं, जिसे शेयर कर लोग खिंचाई कर रहे हैं।
एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘नवाज शरीफ की पार्टी ने लोगों का मन भांपने के लिए पोल पोस्ट किया लेकिन कुछ ही देर में लोगों का जवाब देखकर डिलीट कर दिया।’ एक अन्य ने लिखा, ‘नवाज शरीफ की तो भारी बेइज्जती हो गई है।’ एक ने लिखा, ‘पीटीआई की फिर से जोरदार वापसी होने वाली है। इमरान खान फिर प्रधानमंत्री बनेंगे।’
बता दें कि पाकिस्तान-तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के इमरान खान भ्रष्टाचार के एक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद अगस्त की शुरुआत से जेल में हैं। अप्रैल 2022 में अविश्वास-मतदान के बाद खान को सत्ता से बेदखल कर दिया गया था। इसके बाद पीएमएल (एन) के नेतृत्व वाले गठबंधन ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री नवाज शरीफ के भाई शहबाज शरीफ को अपना नेता चुना था।