कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर अपने एक ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए है। दरअसल भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एक ट्वीट कर कहा कि ‘हमारी लड़ाई पाकिस्तान के साथ नहीं है। हमारी लड़ाई आतंकवाद और आतंकी संगठनों के साथ है।’ सिद्धू ने सुषमा स्वराज के इस ट्वीट को अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया और उसके साथ कैप्शन लिखा Kyon Bhakto?? क्यूं भक्तो??। इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने कांग्रेसी नेता को जमकर ट्रोल कर दिया।

बता दें कि पुलवामा हमले के बाद जब नवजोत सिंह सिद्धू से मीडिया ने बात की तो सिद्धू ने उस वक्त पाकिस्तान के साथ बातचीत करने की बात कही थी। आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों की शहादत के बाद देश में गम और गुस्से का माहौल था। जिससे नवजोत सिंह सिद्धू को ऐसे वक्त में पाकिस्तान के साथ बातचीत की वकालत करने के लिए लोगों की आलोचना का शिकार होना पड़ा था। पंजाब विधानसभा में भी नवजोत सिंह सिद्धू को अकाली दल और भाजपा के विरोध का सामना करना पड़ा था। इतना ही नहीं सिद्धू को द कपिल शर्मा शो से भी हटा दिया गया है।

 

अब एक बार फिर सिद्धू ने अपनी बात के समर्थन में सुषमा स्वराज के ट्वीट को रिट्वीट कर और तंज भरा कैप्शन लिखकर लोगों को नाराज कर दिया है। हालांकि मंगलवार को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर आतंकी संगठनों का जिस तरह से सफाया किया, उसकी नवजोत सिंह सिद्धू ने भी तारीफ की है। बता दें कि भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने मंगलवार की सुबह पाकिस्तान की सीमा में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के ट्रेनिंग कैंपों पर भारी बमबारी की थी। इस हमले में बड़ी संख्या में आतंकियों के मारे जाने की बात कही जा रही है। वहीं पाकिस्तानी सेना ने इसके जवाब में कड़ी कार्रवाई की बात कही है।