पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली बड़ी हार के बाद पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पंजाब चुनाव में कांग्रेस की हार की सबसे बड़ी वजह आंतरिक कलह को बताया जा रहा है। चुनाव खत्म होने और नए मुख्यमंत्री भगवंत मान के शपथ ग्रहण समारोह के बाद अब सिद्धू ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है।
दोस्तों के साथ सिद्धू से शेयर की तस्वीर: तस्वीर में नवजोत सिंह अपने कुछ दोस्तों के साथ नजर आ रहे हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए सिद्धू ने लिखा कि “दोस्त बुला रहे हैं।” सोशल मीडिया पर अब लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। अंकित चौहान नाम की यूजर ने लिखा कि “ठोको ताली, ठोको ताली करते-करते, ठोक दी कांग्रेस।” प्रकाश पाण्डेय नाम के यूजर ने लिखा कि “कहीं अगला पड़ाव “आप” तो नहीं।”
लोगों की प्रतिक्रियाएं: रोहित झालिवाल नाम के यूजर ने लिखा कि “यही मीटिंग अगर आप जनता के साथ करते तो शायद आज कांग्रेस सत्ता में होती लेकिन खुद डूबे हुए आप क्या किसी को निखार सकते हो।” यदुवंशी नाम के यूजर ने लिखा कि “कपिल शर्मा के शो में कब आ रहे हैं बधाई देने?” सलामन नाम के यूजर ने लिखा कि “एक बार वो शेर पढ़ दीजिये- आकाश की कोई सीमा नहीं, पृथ्वी का कोई तोल नहीं। साधु की कोई जात नहीं, पारस और भगवंत मान का कोई तोल नहीं, कोई मोल नहीं।”
सुधीर कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि “कपिल शर्मा के शो आपका फिर से स्वागत है।” शिव सागर नाम के यूजर ने तंज कसते हुए लिखा कि “कांग्रेस के इतने एमएलए कैसे जीत गये, इसी पर चर्चा कर रहे हैं क्या?” मोहम्मद सदनाम नाम के यूजर ने लिखा कि “अब फिर नई पार्टी बनाने जा रहे हो क्या बॉस, ठोको ताली।”
रवि कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि “पहले कपिल शर्मा शो से पत्ता साफ हुआ, अब कांग्रेस से भी हो सकता है। सिद्द्धू जी कुछ समय बाद तालियां ठोकते हुए सिर्फ मित्रों का ही इंतजार करेंगें ऐसा लगता है।” अमित श्रीवास्तव नाम के यूजर ने लिखा कि “आपका दोस्त इमरान खान नहीं दिखाई दे रहा है।”
वीरेन गौतम नाम के यूजर ने लिखा कि “दो चार दिन बाद यह भी नही आयेंगे।” प्रोफेसर नफीज नाम के यूजर ने लिखा कि “अब किसको बर्बाद करने का ठेका मिला है?” कांग्रेस नेता विजय ढिल्लन ने ट्विटर पर लिखा कि “हर इक झोली रही खाली, सभी सपने हुए रीते। हम खेले इस तरह “Sherry” ना वो जीते ना हम जीते।”