पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने इस्तीफा दे दिया है। नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रिया आने लगी। सिद्धू के इस्तीफे वाले ट्वीट पर लोग चुटकी लेते हुए कह रहे हैं कि पंजाब में कांग्रेस को निपटाने के बाद सिद्धू ने एक लाइन में इस्तीफा निपटा दिया।
दरअसल, सिद्धू ने ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि कांग्रेस अध्यक्ष की इच्छा के मुताबिक में पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देता हूं। सिद्धू ने मात्र 17 शब्दों में इस्तीफा सौंप दिया। बता दें कि यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद पार्टी आलाकमान ने एक्शन लिया है।
सिद्धू के इस्तीफे पर लोगों की प्रतिक्रिया : सिद्धांत मोहन नाम के ट्विटर यूजर ने सिद्धू पर चुटकी लेते हुए लिखा कि इन्होंने जितना समय कलमघसीटी को स्कैन करने में लगाया है, उतने में एकाध पैराग्राफ और लिख लेते। उत्कर्ष सिंह ने कमेंट किया, ‘ इतने कम शब्दों में तो नवजोत सिंह सिद्धू ने आज तक कोई शेर भी नहीं मारा।’ विजय पांडे नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं – पंजाब में कांग्रेस को सस्ते में निपटाने के बाद सिद्धू ने स्थिति को भी एक लाइन में ही निपटा दिया।
सौरभ त्रिपाठी नाम के यूजर ने हंसने वाली इमोजी के साथ कमेंट किया कि सिद्धू साहब, एक शेर तो चेप देते कम से कम… पार्टी थी पर को प्रैंक ना मान कर लौटा दे। बद्री प्रसाद नाम के एक यूजर लिखते हैं, ‘ मैं पल दो पल का शायर हूं, पल दो पल मेरी कहानी है।’ सलामत नाम के एक टि्वटर हैंडल से लिखा गया – कम से कम यह लिख देते कि मुझे ऐसी अपॉर्चुनिटी देने के लिए धन्यवाद।
राज नाम के एक यूजर लिखते हैं कि सिद्धू सोच रहे होंगे कि मेरा काम तो हो गया, अब मैं चलता हूं। सूरत सिंह ने कमेंट किया – इससे छोटा लेटर मैंने आज तक नहीं देखा होगा। अनुभव ने कमेंट किया, ‘ इससे बड़ा लेटर तो हम स्कूल में लिखते थे।’
मयंक सक्सेना ने लिखा कि इतने छोटे से लेटर के लिए इतने दिन का इंतजार कांग्रेस क्यों कर रही थी? मयंक शेखर नाम के यूजर लिखते हैं कि इस इस्तीफे में सिद्धू का ईगो झलक रहा है। अपनी सीट हार गए, पार्टी को डूबा गए लेकिन घमंड नहीं हारे हैं।
