कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेरिका के दौरे पर हैं। वह भारतीय लोगों से मुलाकात कर रहे हैं और उन्हें संबोधित कर रहे हैं। बुधवार को उन्होंने कैलिफोर्निया में भारतीयों से मुलाकात की लेकिन इसी दौरान कुछ लोगों ने खालिस्तानी झंडे लहराए। जिसके बाद से राहुल गांधी की यात्रा पर राजनीति शुरू हो गई है। वहीं एक और वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि जिस कार्यक्रम को संबोधित करने राहुल गांधी गए थे, वहां राष्ट्रगान का अपमान किया गया है।
राष्ट्रगान बजने पर नहीं खड़े हुए लोग
एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मंच पर कुछ बच्चे खड़े हैं और सामने कुछ कुर्सियों पर लोग बैठे हैं तो कुछ खाली हैं। वीडियो में राष्ट्रगान बजता सुनाई रहा है और लोग इधर-उधर चल रहे हैं, कुछ लोग कुर्सी पर आराम से बैठे हुए हैं तो वहीं कुछ लोग राष्ट्रगान बजते ही कुर्सी से खड़े होते दिखाई दे रहे हैं। आधा से ज्यादा राष्ट्रगान हो चुका था लेकिन कार्यक्रम में मौजूद कई लोग सीट से खड़े नहीं हुए।
हालांकि राहुल गांधी कार्यक्रम में मौजूद नहीं थे। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह वीडियो कार्यक्रम शुरू होने से पहले का है।
माइक टेस्टिंग के लिए बजा राष्ट्रगान
राष्ट्रगान को बीच में ही रोककर लोगों को सूचित किया गया कि सिर्फ माइक टेस्टिंग हो रही थी। जो लोग देशभक्ति में राष्ट्रगान के सम्मान में खड़े हुए, उनको धन्यवाद। बताया जा रहा है कि यह उस कार्यक्रम का वीडियो है जिसमें राहुल गांधी शामिल होने वाले थे। सोशल मीडिया पर लोग इसे राष्ट्र्गान और देशवासियों का अपमान बता रहे हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@erbmjha यूजर ने लिखा वीडियो शेयर कर लिखा, “इन लोगों को संबोधित कर रहे राहुल गांधी। हमारा राष्ट्रगान बज रहा है और उन्हें खड़े होने की जरा भी परवाह नहीं है। हमारे देश और इसके 140 करोड़ भारतीयों का इतना अपमान राहुल गांधी के कारण ही हो सकता है।” एक अन्य यूजर ने लिखा कि देखिए राहुल गांधी के कार्यक्रम का यह वीडियो। वे राष्ट्रगान गा रहे थे और आधे लोगों ने खड़े होने की जहमत तक नहीं उठाई। बाद में वे बीच में ही रुक गए और कहा कि यह सिर्फ ‘माइक चेक’ है।
@BhuvyEth यूजर ने लिखा, “पहली बार राष्ट्रगान बजाकर माइक चेक करते हुए देख रहा हूं। यूपीए को विपक्षी पार्टी कहना भी शर्म की बात है।” @KKvyadav यूजर ने लिखा, “जो देश के राष्ट्रगान का सम्मान नहीं रख सकता, वो देश का क्या भला करेगा?” एक यूजर ने लिखा कि अगर आप यह जान जायेंगे कि इस कार्यक्रम के आयोजक कौन हैं तो आपको शायद उनके खड़े न होने पर कोई आपत्ति नहीं होगी।