दुनिया भर में तमाम ऐसे लोग हैं जो अपने कारनामों को लेकर जाने जाते हैं। कुछ रिकॉर्ड बनाते हैं तो कुछ रिकॉर्ड तोड़ते हैं। दुबई के 90 साल के बुजुर्ग ने हाल ही में पांचवी शादी की है और उसका कहना है जब तक जिएगा, शादियां करता रहेगा। बुजुर्ग की कहानी सुनकर हर कोई हैरानी जता रहा है।
पांचवी शादी के बाद छठी शादी के लिए भी तैयार है बुजुर्ग
90 साल का बुजुर्ग पांचवी शादी कर चुका है और अब वह 6वीं शादी के लिए भी तैयार है। गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, शख्स का नाम ‘नादिर बिन दहैम वहकल मुर्शीदी अल ओताबी’ है। यह साउदी के अफीक प्रांत का रहने वाला है। बुजुर्ग का कहना है कि वह जब तक जिएगा शादियां करता रहेगा।
पांचवी शादी के जश्न में शामिल हुए पोते
नादिर बिन दहैम वहकल मुर्शीदी अल ओताबी ने हाल ही में 5वीं शादी की, जिसके जश्न में उसके बेटे, बहू, पोते भी शामिल हुए। पांचवी जश्न की शादी के बाद यह शख्स मीडिया की सुर्ख़ियों में आया और अब इंटरनेशनल मीडिया में नादिर बिन दहैम वहकल मुर्शीदी अल ओताबी की कहानी छप रही है।
पांचवी शादी के बाद क्या कहा?
एक न्यूज चैनल से बात करते हुए 90 साल की उम्र में दूल्हा बनने वाले नादिर बिन दहैम वहकल मुर्शीदी अल ओताबी ने कहा है कि वह आगे भी शादियां करना जारी रखेगा। वह जब तक जीएगा शादी करता रहेगा।
अब इस बुजुर्ग शख्स की पांचवी शादी की कहानी सुनकर लोग हैरानी जता रहे हैं। शायद ही कोई ऐसा दूल्हा होगा जिसकी शादी में उसके बेटे और उसके बेटे के भी बेटे शामिल होते होंगे।
यह भी पढ़िए
भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा! किसी चादर की तरह उठ गई सड़क, लोगों ने पकड़ लिया माथा
दिल्ली मेट्रो में फर्श पर बैठे कपल का लिपलॉक वायरल, वीडियो देख फूटा लोगों का गुस्सा
