कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर अक्सर ही तीखा प्रहार करते नजर आते हैं लेकिन अब इन दोनों नेताओं की एक तस्वीर सोशल मीडिया (Social Media) पर चर्चा का विषय बन गयी है। सोशल मीडिया पर सामने आयी तस्वीर में पीएम मोदी के साथ मल्लिकार्जुन खड़गे (PM Modi and Mallikarjun Kharge Viral Photo) एक अलग ही अंदाज़ में दिखाई दे रहे हैं। इन दोनों नेताओं की तस्वीर पर कुछ लोग सवाल उठा रहे हैं, तो वहीं कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स (Social Media Users) चुटकी लेते हुए कई तरह के कमेंट कर रहे हैं।
मल्लिकार्जुन खड़गे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो वायरल
मल्लिकार्जुन खड़गे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो में दोनों नेता खिलखिलाते नजर आ रहे हैं। इसके साथ दोनों नेताओं ने एक-दूसरे का हाथ भी पकड़ा हुआ है। इस फोटो को देखकर कुछ लोगों ने सवाल किया कि जनता के सामने एक-दूसरे को खरी-खोटी सुनाते हैं और अकेले मिलने पर प्यार दिखाते हैं। बता दें कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती पर संसद भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें पक्ष-विपक्ष के नेता शामिल हुए थे। इस दौरान की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
वायरल फोटो पर लोगों के कमेंट्स
पत्रकार पुण्य प्रसून बाजपेयी ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा,”हाथ से हाथ जोड़ो शुरू।” @CHANDRANATHTRI1 नाम के एक ट्विटर हैंडल से इस फोटो को करते हुए कमेंट किया कि प्रजातंत्र की गजब तस्वीर है। @VinodPa02775994 नाम के एक यूजर ने कमेंट किया- यही तो कला है हमारे प्रधानमंत्रीजी में, जो दूसरे नेताओं मे शायद ही है। विरोधियों को फंसाने की।
@SRISUJEETJHA1 नाम के एक यूजर ने लिखा,”एक कांग्रेस प्रेसीडेंट और राज्यसभा के सदस्य और दूसरे देश के प्रधानमंत्री। दोनों साथसाथ सदन में उठते बैठते हैं फिर दोनों के इस तरह एकसाथ खड़े होने का कोई गलत माने मतलब नहीं निकालना चाहिए। सबकी अपनी अपनी प्रतिबद्धता पार्टी के प्रति होतीं है़, मानवीयता के प्रति नहीं?”
@MD_shaahnawaz नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि किन लोगों को यह लग रहा है कि यह दोनों पब्लिक पर हंस रहे हैं? @RashmiS694664 नाम के एक यूजर ने लिखा,”दुश्मन ना करे, दोस्त ने वो काम किया है।” @Sandyw नाम के एक यूजर ने लिखा कि गजब के लोग हैं भाई? बाहर एक-दूसरे पर प्रहार करते हैं और यहां आकर हाथ मिलाते हैं। @A_Gujju112 नाम के एक यूजर ने चुटकी लेते हुए कमेंट किया,”मोदी जी कह रहे होंगे कि क्या कर रहे हो कांग्रेस में? यहां आओ न।