देश में रोड रेज की घटनाओं का लगातार बढ़ना हमारे समाज के लिए जरा भी सही संकेत नहीं है। रोड रेज के मामलों में हर साल बढ़ोतरी हो रही है और इसके होने की प्रमुख वजह हमारा गुस्सा, हमारा हठ और अहंकार है जो सड़क पर जरा सी बात को बड़ी घटना में तब्दील कर देता है। कभी-कभी तो बात जान तक पहुंच जाती है क्योंकि रोडरेज के समय की घटनाएं बाद में पछतावा अधिक देती हैं और इस तरह की घटनाओं का होना कहीं न कहीं ये बताता है कि आजकल सड़क पर चलने वाले हर तीसरे व्यक्ति के अंदर सहनशक्ति नहीं रही। इसका ताजा उदाहरण आप इस वीडियो में देख सकते हैं जो कि काफी वायल हो रहा है।

स्कूटी और बाइकसवार आए आमने-सामने

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक तंग रास्ते पर दो लोगों का हठ (अहंकार) आम लोगों की काफी मुसीबत बढ़ाता हुआ दिख रहा है। दरअसल, वायरल वीडियो में एक पुलिया का रास्ता काफी तंग है। वीडियो में देखा जा सकता है कि इस पुलिया को एक बार में एक ही दुपहिया वाहन पार कर सकता है, लेकिन वायरल वीडियो में एक बाइक वाला और दूसरा यहां स्कूटी वाला आमने-सामने आ गए हैं। अब दोनों की जिद लोगों की मुसीबत बढ़ाता दिख रहा है।

विदेशी महिला ने बिकिनी पहनकर पवित्र गंगा में लगाई डुबकी, Viral Video होने पर हुई आलोचना, यूजर्स ने पूछा यह सवाल

दो युवकों में बनी टकराव की स्थिति

इंस्टाग्राम पर yayinshukla_ नाम के यूजर से शेयर किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पतली सी पुलिया पर बने रास्ते पर एक स्कूटी सवार युवक तो वहीं दूसरा बाइक पर सवार युवक एकसाथ आमने-सामने आ जाता है। अब जिस रास्ते पर एक समय पर एक ही शख्स निकल सकता है वहां दो टू-व्हीलर सवार व्यक्तियों के बीच आपस में टकराव की स्थिति बन जाती है। बस झगड़ा इस बात को लेकर शुरू हो जाता है कि दोनों में से कौन अपने वाहन को पीछे हटाएगा ताकि पूरा रास्ता क्लियर हो सके और सब उस पुलिया से जा सकें।

लोगों की परेशानी बनी वजम

वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि दोनो युवकों की जिद की वजह से आम लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है पुलिया के दोनों तरफ लंबा जाम लग जाता है, लेकिन इससे दोनों को कोई फर्क नहीं पड़ता और दोनों में से कोई अपना वाहन भी नहीं हटाता। वायरल वीडियो बरेली के फरीदपुर पुलिया का बताया जा रहा है। हालांकि जनसत्ता इसकी पुष्टि नहीं कर सकता। वायरल वीडियो को खबर लिखे जाने तक 2.5 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं। 22 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक किया है।

यहां देखें वायरल वीडियो