‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) पर निकले कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) की टी -शर्ट को लेकर बीजेपी मजाक बना रही है। दरअसल, राहुल गांधी नई दिल्ली की ठंड में भी केवल हाफ टी-शर्ट (Rahul Gandhi T-Shirt) में नजर आए थे। इस पर अब मध्य प्रदेश सरकार में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने भी अपना बयान दिया है। शिवराज के मंत्री (Shivraj Minister) ने राहुल गांधी पर चुटकी ली तो लोगों ने भी कई तरह के रिएक्शन (Social Media Users Reaction) दिए।

नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी पर कसा तंज

नरोत्तम मिश्रा ने एक प्रेस कॉन्फ़्रेस के दौरान कहा,”राहुल गांधी को कोई बता नहीं रहा है कि सर्दी आ गयी है, उनके साथ स्वास्थ्य से खिलवाड़ नहीं करना चाहिए। मेरी कांग्रेसियों को सलाह है कि कोई उन्हें जाकर बता दे कि सर्दी आ गई है।” वहीं कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद द्वारा राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से करने पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सलमान खुर्शीद से कहना चाहता हूं कि नर की तुलना नारायण से करना कोई भी अच्छा नहीं मानेगा। यह चाटुकारिता की पराकाष्ठा है। पिता के आदेश को मानकर भगवान राम वनवासी हो गए थे। सलमान खुर्शीद का बयान भावनाओं को आहत करने वाला है।

लोगों के रिएक्शन

@MagicalWorldof9 नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया,”क्या गजब का जवाब दिया है। कांग्रेसियों को ऐसे जवाब देने वाले नेता होने चाहिए।” @anjanag870 नाम के एक यूजर ने कमेंट किया- इतनी ठंड में कोई भी भारतीय मां अपने लाडले को बिना गर्म कपड़े घर से बाहर नहीं निकलने देती।

@awanish नाम के एक ट्विटर यूजर लिखते हैं,”मंत्री जी राहुल जी एक मेहनती इंसान है वह सड़कों पर पसीना बहा रहे हैं। हमारा गरीब किसान भी कड़ाके की ठंड में रात में खेतों पर फटे कपड़ों में मेहनत करता है। आप तो इतने ढके रहते हैं कि 45 डिग्री मे भी आपकी जैकेट का ऊपर का बटन लगा होता हैं। आपको इतनी ठंड क्यों लगती है?”

राहुल ने टी-शर्ट को लेकर दिया था ऐसा बयान

लाल किले से यात्रियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi, Red Fort) ने कहा था कि लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि मैं सिर्फ टीशर्ट में क्यों चल रहा हूं, मैंने सोचा कि ये मुझसे तो पूछ रहे हैं लेकिन हिन्दुस्तान के किसान से क्यों नहीं पूछते? ये हिंदुस्तान के मजदूर, गरीब बच्चे से क्यों नहीं पूछते? कन्हैया कुमार ने कहा था कि राहुल गांधी को भाजपा से विशेष लगाव है।