शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की आने वाली फिल्म पठान (Pathaan) को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। हाल ही इस फिल्म का पहला गाना “बेशरम रंग” (Pathaan Song ‘Besharam Rang’) रिलीज हुआ है। जिसमें अभिनेत्री दीपिका पादुकोण शाहरुख खान के साथ भगवा कपड़े में डांस कर रही हैं। इसी पर अब बवाल मच गया है। फिल्म के बहिष्कार की मुहीम शुरू हो गई है। इसी बीच मध्य प्रदेश के गृह मंत्री ने कहा कि अगर फिल्म से इस दृश्य को बदला नहीं गया तो मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में रिलीज नहीं होने देंगे।

क्या बोले नरोत्तम मिश्र?

नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने कहा कि गाने को देखने पर पहली नजर में ही समझ आता है कि वेशभूषा बेहद आपत्तिजनक है। साफ़ दिखाई दे रहा है कि दूषित मानशिकता के कारण यह गाना फिल्माया गया है। वैसे भी दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) टुकड़े-टुकड़े गैंग की सदस्य रही हैं, इसलिए मैं मैंने निवेदन करूंगा कि इस फिल्म के दृश्यों को ठीक करें, वेशभूषा को ठीक करें अन्यथा मध्य प्रदेश में इस फिल्म को अनुमति दी जाए या ना दी जाए इसपर विचार करना पड़ेगा।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

@hi_essdee यूजर ने लिखा कि रामलीला में अश्लील डांस करके खुलेआम धज्जियां उड़ाई जाती हैं, तब आपकी भावना कहां चली जाती है। @mshahi0024 यूजर ने लिखा कि इन मंत्री साहब का यही काम है, फिल्मों के ट्रेलर देखना, उसमें अपने हिसाब से गलतियां खोज कर फिल्मों के कलाकारों को धमकाना और देश में फिल्म बिजनेस को बर्बाद करना। @srk7353 यूजर ने लिखा कि मोदी सर एक चलचित्र बहिष्कार मंत्रालय ही बनवा दीजिए, औपचारिक रूप से उसका पूरा कार्यभार मिश्रा जी को दे दीजिए। बाकी अरुण यादव साध्वी प्रज्ञा जैसे तो हैं ही जो राज्य स्तर पर अच्छा संचालन कर लेंगे।

@i_ShivamMishra यूजर ने लिखा कि साहिब मध्यप्रदेश पर भी ध्यान दे दो, दुनिया के हर मुद्दे पर आपको बोलना है पर मध्यप्रदेश की समस्याओं पर आपको एक शब्द नहीं बोलना होता। @jain_naman07 यूजर ने लिखा कि आपको राजनीति छोड़कर फिल्म समीक्षक बन जाना चाहिए। वैसे भी अब वक्त बदल रहा है, बुरे कंटेंट वाली फिल्में पिट ही रही हैं। @joshiguddu यूजर ने लिखा कि अन्य राज्यों को भी इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए! टुकड़े टुकड़े गैंग की इस प्रकार की मानसिकता बेहद आपत्तिजनक है।

बता दें कि पठान फिल्म (Pathaan Film) 25 जनवरी को रिलीज होगी। ये हिंदी के साथ ही साउथ की भाषाओं में भी रिलीज होगी। फिल्म में दीपिका और शाहरुख (Deepika And Shah Rukh Khan) के साथ ही जॉन अब्राहम भी नजर आने वाले हैं। वहीं फिल्म का गाना रिलीज होने से पहले शाहरुख़ खान वैष्णोदेवी (Vaishno Devi) पहुंचे। कहा जा रहा है कि फिल्म को हिट कराने की मन्नत लेकर अभिनेता माता के दरबार में पहुंचे थे। हालांकि फिल्म को लेकर अभी से ही विवाद खड़ा हो गया है।