मध्य प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव में अभिनेत्री हेमा मालिनी का जिक्र आने से बवाल गया है। शिवराज सिंह चौहान की सरकार में मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अभिनेत्री और बीजेपी सांसद को लेकर बयान दिया, जिस पर कांग्रेस की तरह से तीखी प्रतिक्रिया दी गई है। नरोत्तम मिश्रा की तरफ से सभा को संबोधित करते हुए कहा गया था कि दतिया ने हेमा मालिनी तक को नचवा दिया।
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि ‘मेरे दतिया ने उड़ान भरी तो बागेश्वर धाम आए, प्रदीप मिश्रा आए, मेरे दतिया ने उड़ान भरी तो कलशयात्रा निकाली गई है और दतिया ने उड़ान भरी तो सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लेकर हेमा मालिनी को भी नचवा दिया।’ अब नरोत्तम मिश्रा के इस बयान कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपुत ने कहा कि श्राप लगेगा।
क्या बोले कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत?
सुरेंद्र राजपुत ने एक वीडियो साझा किया है जिसमें वह कह रहे हैं, ‘नरोत्तम मिश्रा और भाजपा वालों जिस दतिया में आपने हेमा मालिनी जी के नाम पर नारी जगत का अपमान किया है, वहां शक्तिपीठ माई पीताम्बरा है, नारी शक्ति का अपमान करने की सजा माई जरूर देगी। हद है कि पूरी भाजपा इस पर चुप है। आपको पीताम्बरा मां का श्राप लगेगा और नारी पाप लगेगा।’
उमेश नाम के यूजर ने लिखा, ‘प्रदेश के ग्रह मंत्री की सोच यदि अपनी पार्टी की महिला सांसद हेमा मालिनी के लिए ऐसी है तो सोच लीजिए आम महिला के लिए इनकी और इनकी पार्टी की सोच कैसी होगी।’ नवल कान्त सिन्हा ने लिखा, ‘ये नरोत्तम मिश्रा है कि गब्बर सिंह? बताओं बोल रहे हैं – ‘दतिया में हेमा मालिनी तक को नचवा दिया।’ ये भी नही सोचा कि उनकी ही पार्टी की सांसद हैं।’ नितिन अग्रवाल ने लिखा, ‘हेमा मालिनी जी भाजपा की सांसद हैं, भाजपा की महिला विरोधी विचारधारा कभी महिलाओं को सशक्त नहीं बना सकती।’
दिग्विजय सिंह ने नरोत्तम मिश्र के बयान पर प्रतिक्रिया और X पर लिखा कि ‘संस्कारी बीजेपी के माननीय मंत्री जी का महिलाओं को लेकर वास्तविक ओछापन भी सुनें। अपने दल की नेता को भी नहीं बख्शते।’ बता दें कि नरोत्तम मिश्रा अपने विधानसभा क्षेत्र दतिया में हुए विकास कार्यों की चर्चा कर रहे हैं और इसी दौरान उन्होंने हेमा मालिनी को लेकर विवादित बयान दिया है।