प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कई पुराने भाषण सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन वीडियोज के जरिए विपक्षी दल के लोगों के साथ ही सोशल मीडिया यूजर्स भी पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी सरकार को ट्रोल कर रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो कुछ कांग्रेस समर्थकों के द्वारा पोस्ट किया गया है। जिसमें पीएम मोदी महंगाई पर बोलते दिख रहे हैं।
इस वीडियो में पीएम मोदी मनमोहन सरकार पर हमला बोलते हुए कहते हैं कि, ‘ महंगाई कहां से कहां पहुंच गई। एक तरफ जीडीपी का गिरना, दूसरी तरफ इन्फ्लेशन का बढ़ना’। अपने भाषण में आगे पीएम मोदी ने कहा था कि दिल्ली सरकार हर दो-तीन महीने बाद कहती है कि महंगाई कम हो जाएगी लेकिन क्या महंगाई कम होने का नाम ले रही है। एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि हमारी सरकार बनेगी तो हम आपसे वादा करते हैं कि 100 दिन के अंदर महंगाई कम कर देंगे।
महंगाई के मुद्दे पर तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर हमला बोलते हुए गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक भाषण में कहा था, ‘आज रुपए की स्थिति प्रधानमंत्री के जैसी हो गई है’। उन्होंने मनमोहन सिंह पर तंज कसते हुए कहा था कि आज रुपया भी प्रधानमंत्री की तरह गूंगा हो गया है। कभी रुपए की खनक जोरदार हुआ करती थी लेकिन आज वह अपनी आवाज खो चुका है और हम जैसे प्रधानमंत्री की आवाज के लिए तरस रहे हैं, अब रुपए की आवाज भी नहीं सुनाई देती।
56 इंची सीने वाला बाजीगर, हुआ आजकल मौन है ! अपनी ही नाकामी पर सवाल उठाता ये शख्स कौन है ? pic.twitter.com/qfY0Z6xDnm
— Kamesh Shivhare INC (@KameshShivhare3) June 27, 2021
पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम पर भी बीजेपी नेता अक्सर विरोध प्रदर्शन करते नजर आते थे। विरोध प्रदर्शन की कुछ फोटोस भी सोशल मीडिया पर लोग शेयर कर रहे हैं। 2014 में चुनावी प्रचार के दौरान ‘बहुत हुई जनता पर पेट्रोल-डीज़ल की मार, अबकी बार मोदी सरकार’ के भी पोस्टर जारी किए गए थे। सोशल मीडिया पर लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुराने ट्वीट को भी याद करा रहे हैं जिसमें उन्होंने कहा था, ‘पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी यूपीए सरकार की नाकामी है। इससे करोड़ों गुजरातियों पर असर पड़ेगा।’
विपक्ष के चाहिए कि इनमें अपने आप को ढूंढे…
ये तो ऐसा कर जहां पहुंच गए सभी देख रहे हैं ये किसी से छिपे नहीं हैं। https://t.co/ACRacz1dpu
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) June 27, 2021
स्विस बैंकों में जमा भारतीयों के पैसों में बढ़ोतरी होने को लेकर कांग्रेस भी मोदी सरकार पर निशाना साधते नजर आ रही है। पिछले दिनों एक आंकड़ा सामने आया था जिसके अनुसार भारतीयों का स्विस बैंक में जमा पैसा साल 2020 में 20,700 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। दरअसल मोदी सरकार ने चुनाव के दौरान वादा किया था कि विदेशों में जमा भारतीयों के काले धन को देश में वापस लाया जाएगा।