गुजरात (Gujrat) के गांधीनगर में 19 अक्टूबर यानी बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने डिफेंस एक्सपो 2022 का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह वही भारत है, जो कबूतर छोड़ा करता था। आज चीता छोड़ने का सामर्थ्य रखता है। पीएम मोदी के बयान पर एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने तंज कसा है तो वहीं आम सोशल मीडिया यूजर्स भी चुटकी लेते नजर आ रहे हैं।
पीएम मोदी ने दिया ऐसा बयान
प्रधानमंत्री ने डिफेंस एक्सपो 2022 (Defexpo 2022) के उद्घाटन के मौके पर कहा कि डीसा एयरफील्ड का निर्माण भी देश की सुरक्षा और क्षेत्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण है। यही देश पहले कबूतर छोड़ा करता था और आज यही देश चीता छोड़ने का सामर्थ्य रखता है। जानकारी के लिए बता दें कि गुजरात पहुंचे पीएम मोदी ने बनासकांठा पाटन के पास मौजूद भारतीय वायु सेना के डीसा एयरफील्ड का उद्घाटन किया।
ओवैसी ने कसा तंज
पीएम नरेंद्र मोदी के बयान पर तंज कसते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से लिखा, ‘और रेपिस्ट?’ पीएम मोदी के इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स रेप पीड़िता बिलकिस बानो के आरोपियों को छोड़े जाने को लेकर कई तरह के सवाल कर रहे हैं। इसके साथ कुछ लोगों ने महंगाई को लेकर भी पीएम पर हमला बोला है।
यूजर्स के रिएक्शन
पंकज जैन नाम के एक यूजर ने लिखा कि रेपिस्ट और क्रिमिनल को भी छोड़ देते हैं। उसके बाद उन्हें बीजेपी से टिकट भी दिला देते हैं। मिर्जा नाम के ट्विटर यूजर द्वारा कमेंट किया गया, ‘ चीता का नहीं पता लेकिन रेपिस्ट और क्रिमिनल को जरूर छोड़ देते हैं।’ वीर सिंह नाम के एक ट्विटर यूजर लिखते हैं कि वैसे आपके पास छोड़ने के लिए क्या रह गया है? यह देश पहले चंद्रमा पर यान छोड़ता था, समुंदर में पनडुब्बी लेकिन आप जानवर लाइए और छोड़िए।
तरुण नाम के एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा कि एक जमाना था जब प्रधानमंत्री केवल सच बोलते थे लेकिन अब केवल जुमला बोलते हैं। फिल्म निर्देशक अविनाश दास ने लिखा कि श्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी का यह बयान राजनीतिक और सामाजिक रूप से गलत संदेश देता है। कबूतर शांति और सद्भावना का प्रतीक है। चीते की प्रतीकात्मकता के बारे में क्या ही कहना, सबको पता है। प्रधानमंत्री के पद पर बैठे लोगों को कहीं भी कुछ भी बहुत सोच समझकर बोलना चाहिए।