प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक के दौरे पर हैं। बांदीपुर और मुदुमलाल टाइगर रिजर्व के बाद नीलगिरी (Nilgiri) के मुदुमलाई में थेप्पक्कडू हाथी शिविर का दौरा किया। उन्होंने द एलीफेंट व्हिस्परर्स कपल बेली और बोम्मन से मुलाकात की। यह कपल, ऑस्कर विनिंग डॉक्यूमेंट्री द एलीफेंट व्हिस्परर्स में नजर आ चुका है। पीएम मोदी अपने इस दौरे के दौरान अलग -अलग कपड़ों और अलग-अलग अंदाज में नजर आये। जिसकी तस्वीरें शेयर कर लोग सवाल उठा रहे हैं तो कुछ चुटकी ले रहे हैं।
कांग्रेस नेत्री अलका लांबा ने कसा तंज
कांग्रेस नेत्री अलका लांबा ने पीएम मोदी कि अलग-अलग तस्वीरों को शेयर कर लिखा है कि प्रतियोगिता, परिधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने तमिलनाडु पहुंचकर कर कितनी बार वस्त्र बदले? 1 बार, 2 बार, 3 बार, 4 बार या बार बार? एक अन्य यूजर ने लिखा कि कितनी जोड़ी कपड़े ले कर गए थे मोदीजी? @BhanuSingh यूजर ने लिखा कि और कोई काम नहीं है क्या आपके पास? लोगों के कपड़े देखने के सिवा?
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@vpvidrohi यूजर ने लिखा कि एक ही महिला और एक ही व्यक्ति से एक ही जगह दो बार मिलते समय माननीय परिधानमंत्री जी ने दो बार कपड़े बदले! वैसे तमिलनाडु दौरे में मोदी जी ने एक दिन में 5 बार कपड़े बदले! @pranavsirohi यूजर ने लिखा कि वो आपको असल मुद्दों से भटकाएंगे। आप परिधान पर अटकीं रहना! @Bharati_ST यूजर ने लिखा कि प्रत्येक भारतीय के लिए गर्व का विषय होना चाहिए कि विपक्ष के पास मोदी सरकार के खिलाफ कोई मुद्दा नहीं है। इसलिए ये केवल मोदी जी के कपड़ों को निशाना बना रहे हैं। जनता के बीच मोदी जी की पकड़ कितनी मजबूत है, यह कांग्रेस नहीं देख पा रही है।
@mkz16022139 यूजर ने लिखा कि अलका जी प्रथम चित्र में तो मोदी जी ने कर्मचारी के समान यूनिफॉर्म पहनकर स्वयं को उनके समान बताया है, शेष में वो भारतीय सांस्कृतिक पृष्ठभूमि के अनुसार परिधान से सज्ज हैं। इसमें आलोचना का कहां स्थान है? एक अन्य यूजर ने लिखा कि वस्त्र से क्या मतलब? कोई भी इंसान दिन में जितना मन चाहे उतनी बार वस्त्र बदल सकता है, कोई और बहाना ढूंढो। एक यूजर ने लिखा कि पीएम मोदी ने ऐसा इसलिए किया ताकि वस्त्र उद्योग को बढ़ावा मिल सके। अमीन शेख नाम के यूजर ने लिखा कि जिस देश की 80 करोड़ जनता 5 किलो अनाज की मोहताज है, उस देश का प्रधानमंत्री दिन में चार बार कपड़े बदलता है।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार 9 मार्च की सुबह साढ़े 8 बजे बांदीपुर टाइगर रिजर्व पहुंचे। जहां वे टी-शर्ट, ट्राउजर, जैकेट, हैट, ब्लैक चश्मे और कैमरे के साथ नए लुक में नजर आए। इसके बाद पीएम मोदी कर्नाटक सीमा से लगे मुदुमलई नेशनल पार्क में थेप्पाकडु एलिफेंट पार्क पहुंचकर हाथियों को गन्ने खिलाए। यहीं पर ऑस्कर विनिंग शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ शूट हुई थी। इस दौरान उन्होंने द एलीफेंट व्हिस्परर्स कपल बेली और बोम्मन से भी मुलाकात की।