अडाणी समूह ने मुंबई इंटरेनशनल एयरपोर्ट की कमान जीवीके ग्रुप से अब अपने हाथों में ले ली है। इसकी घोषणा खुद अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी ने मंगलवार को की। अडाणी समूह ने पिछले साल अगस्त में घोषणा की थी कि वह मुंबई हवाईअड्डे में जीवीके समूह की हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगा। इस सौदे के बाद मुंबई के छत्रपित शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे में अडाणी समूह की 74 प्रतिशत हिस्सेदारी रहेगी। इसमें से 50.5 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण जीवीके समूह से और शेष 23.5 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण अल्पांश भागीदारों एयरपोर्ट्स कंपनी साउथ अफ्रीका (एसीएसए) और बिडवेस्ट ग्रुप से किया जाएगा।
गौतम अडाणी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘ वर्ल्ड क्लास मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के मैनेजमेंट का टेकओवर करके हमें खुशी है। मुंबई को गौरवान्वित महसूस कर आना हमारा वादा है। अदानी समूह बिजनेस, लग्जरी और मनोरंजन के लिए भविष्य का एयरपोर्ट इकोसिस्टम खड़ा करेगा। हम हजारों स्थानीय लोगों को नौकरी देंगे। इस जानकारी के बाद लोग नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं।
सोशल मीडिया पर तमाम लोग इस पर चुटकी ले रहे हैं। कोई नरेंद्र मोदी को जुमलेबाज बता रहा है, कोई उन का मजा लेते हुए उन्हें धन्यवाद दे रहा है। @ErAshwiniYadav टि्वटर हैंडल से कमेंट किया गया कि शुक्रिया मोदी जी, अडानी साहब से सच्ची दोस्ती निभाने के लिए। एक यूजर ने इसका घर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नरेंद्र मोदी जी से सवाल किया कि, ‘हमें तो बस इतना बता दीजिए कि हवाई चप्पल वालों को हवाई जहाज में कब बिठाएंगे? ‘
We are delighted to take over management of the world class Mumbai International Airport. We promise to make Mumbai proud. The Adani Group will build an airport ecosystem of the future for business, leisure and entertainment. We will create thousands of new local jobs.
— Gautam Adani (@gautam_adani) July 13, 2021
@a59tvJvrnNzDPzq ट्विटर अकाउंट से इस खबर पर रिप्लाई करते हुए लिखा गया कि प्रशासकों और प्रचारकों की सत्ता में यही अंतर है। प्रशासक -संस्थानों-संसाधनों को बनाता है। प्रचारक-सब कुछ बेच कर भी बोलता है कि मैं देश नहीं बिकने दूंगा। पर सबसे बड़ी कमी हम वोटरों का हैं जो ऐसे लोगों को सत्ता सौपते वक़्त एफिडेविट भी नहीं लेते और वे चपरासी पद के लिए भी? एक यूजर ने नए मंत्रिमंडल पर मजा लेते हुए लिखा कि नए मंत्रिमंडल कुछ ज्यादा ही जल्दी काम में लग गए।
आज देश थोड़ा और बेच दिया
मुंबई एयरपोर्ट भी अडानी के हवालेमुझे डर है किसी दिन भारत सरकार भी, “अडानी अंबानी बफादार प्राइवेट लिमिटेड” ना बन जाए !
— रमन शर्मा (@Raman_sharma52) July 13, 2021
@Tanveer10046758 टि्वटर हैंडल से कमेंट आया कि अभी 8 दिन ही हुए हैं नागरिक उड्डयन मंत्री बने। गजब का टैलेंट है इस सिंधिया पुत्र में भाई। ये कांग्रेस वाले तो ऐसे होनहार टैलेंटेड को पहचान ही ना पाए। एक टि्वटर यूजर ने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए लिखा कि थोड़ा थोड़ा बेचने से क्या फायदा एक ही बार में पूरा बेच दो झंझट ही खत्म हो जाएगी, वरना खुद इस्तीफा देकर अंबानी या अडानी को पीएम बना दो सारा का सारा उसी का हो जायेगा फिर जो मर्जी रखे या अपने नाम कर लें। स्वतंत्र पत्रकार रणविजय सिंह ने इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ऐतिहासिक, मुंबई एयरपोर्ट भी अडानी के हवाले, इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए मोदी जी को धन्यवाद।
ऐतिहासिक
मुंबई एयरपोर्ट भी अडानी के हवाले. इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए मोदी जी को धन्यवाद
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) July 13, 2021
@ramthe1man अकाउंट से कमेंट आया कि जय हो मोदी जी आप ऐसे ही देश की सम्पत्ति को लुटाते जाओ। एक यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि, ‘चलिए सोने से पहले कुछ तो बेचा, कल तो सुबह उठ के विकास को भी देखना है।’ वहीं एक यूजर ने अदानी को एयरपोर्ट दिए जाने पर इसका नुकसान बताते हुए लिखा कि अदानी के हाथ में एयरपोर्ट की कमान आने से फर्क़ तो पड़ता है। एक तो एयरपोर्ट का पार्किंग चार्ज कई गुना बढ़ जाता है। दूसरा दस मिनिट का फ्री समय इतनी जल्दी खत्म हो जाता है कि पता ही नहीं चलता और ग्यारहवीं मिनिट पर सीधा चार्ज वसूला जाता है। बाकी सेवाएं आपको सरकारी ही मिलती है।